शिक्षकों के नहीं आने पर जाम की सड़क
आरा. धनुपरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय में शिक्षक को नहीं आने से नाराज होकर गुरुवार को सड़क पर उतर गये. विद्यालय के समीप आरा- पटना मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. […]
आरा. धनुपरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय में शिक्षक को नहीं आने से नाराज होकर गुरुवार को सड़क पर उतर गये. विद्यालय के समीप आरा- पटना मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय में शिक्षक को नहीं आने से नाराज होकर विद्यालय के समीप सड़क जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे छात्र शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. छात्रों का कहना था कि विद्यालय में कोई भी शिक्षक समयानुसार नहीं आ रहे थे. जिस कारण पठन-पाठन का कार्य ठप पड़ा हुआ है, जिससे छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. इधर आरा-पटना मुख्य मार्ग घंटों जाम रहने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिससे यात्रियों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.