अल्पमत में नीतीश : मोदी

कटिहार : पटना जाने के क्रम में कटिहार स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि परवीन अमानुल्लाह के इस्तीफे के बाद अब नीतीश सरकार पूरी तरह अल्पमत में हैं. सूबे के मुख्यमंत्री को विश्वासमत हासिल करना चाहिए. श्री मोदी ने कहा कि पहले ही एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 4:28 AM

कटिहार : पटना जाने के क्रम में कटिहार स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि परवीन अमानुल्लाह के इस्तीफे के बाद अब नीतीश सरकार पूरी तरह अल्पमत में हैं. सूबे के मुख्यमंत्री को विश्वासमत हासिल करना चाहिए. श्री मोदी ने कहा कि पहले ही एक विधायक जदयू का कम था और अब परवीन अमानुल्लाह के इस्तीफे के बाद जदयू विधायक की संख्या घट गयी है.

मुद्दों के आधार पर कांग्रेस और भाकपा ने सरकार को समर्थन दिया था. अब स्थिति साफ हो गयी है, राज्य की नीतीश सरकार अल्पमत में हैं. उन्होंने राज्यपाल से उक्त मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य में स्थिति पूरी तरह बिगड़ गयी है. भ्रष्टाचार व अपराध चरम पर है. मंत्री पद से परवीन अमानुल्लाह के इस्तीफे के बाद राज्य की स्थिति और भी साफ हो गयी है. जिस मुद्दे के आधार पर अमानुल्लाह ने इस्तीफा दिया है.

इससे नीतीश सरकार का चेहरा साफ हो गया है. पत्रकारों के सवाल के जवाब में मोदी ने कहा कि देश में थर्ड फ्रंट की कोई गुंजाइश नहीं है. दिल्ली में थर्ड फ्रंट की घोषणा के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्यों से नकारे गए नेताओं का यह फ्रंट है. इसका देश के लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं दिखेगा. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर दौड़ रही है और देश की जनता कांग्रेस मुक्त भारत लाने के लिए संकल्प ले चुकी है.

उन्होंने कहा कि मोदी लहर में कांग्रेस सहित सभी दल हाशिये पर चले जायेंगे. मौके पर विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद दिलीप जयसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णा साहा राय सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version