आज से शुरू होगी अनोखी यात्रा

अंतरराष्ट्रीय संगीत महोत्सव ‘सूफी सूत्र’ पटना में बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है. मंच पर अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ सांस्कृतिक विनिमय के माध्यम से हमारा परिचय एक नयी दुनिया से होगा. सूफी सूत्र एक ऐसा अंतरराष्ट्रीय संगीत महोत्सव है, जो सत्य, सद्भाव, शांति और ईश्वरत्व के विचारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 8:09 AM

अंतरराष्ट्रीय संगीत महोत्सव ‘सूफी सूत्र’ पटना में बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है. मंच पर अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ सांस्कृतिक विनिमय के माध्यम से हमारा परिचय एक नयी दुनिया से होगा.

सूफी सूत्र एक ऐसा अंतरराष्ट्रीय संगीत महोत्सव है, जो सत्य, सद्भाव, शांति और ईश्वरत्व के विचारों में समग्रता लाता है. अपने चौथे संस्करण में पटना में आयोजित इस महोत्सव में बांग्लादेश, डेनमार्क, ईरान, पुर्तगाल, स्पेन, स्वीडेन के कलाकार भाग ले रहे हैं. ये आपको संगीत के माध्यम से सपनों की दुनिया की सैर करायेंगे.

रेडिएंट आर्केडिया (डेनमार्क)

कॉन्सर्ट : 9 फरवरी, कार्यशाला : 8 फरवरी

रेडिएंट आर्केडिया का एक जोशपूर्ण बैंड है. यह इस्लाम, यहूदी और ईसाई धर्मावलम्बी महिला संगीतकारों का दल है, जो अपनी जड़ों, धर्म और सांस्कृतिक परवरिश को प्रस्तुतियों से बताता है.

विन-बैंग (ईरान)

कॉन्सर्ट : 8 फरवरी

विन-बैंग नामक यह आनसाम्बल ईरान की सूफी और गूढ़ आध्यात्मिक संगीत प्रस्तुत करता है. खूबसूरत रचनाएं और अभिनव तत्कालिक प्रस्तुतियां इनकी विशेषता है.

मू (पुर्तगाल)

कॉन्सर्ट : 7 फरवरी, कार्यशाला : 8 फरवरी

मू, पुर्तगाल का पारम्परिक लोग संगीत प्रस्तुतकारी बैंड है. ‘मू’का अर्थ पौराणिक महाद्वीप से है. हेलेना मदेरा बैंड की गायिका व नर्तकी है. इस बैंड के सदस्य विविध वाद्ययंत्रों जैसे डिडगेरिडू, मोरहार्पा, रिक्क, दाबरुका, बजूकी, बेरिम्बाओ, बुलबुल तरंग का प्रयोग करते हैं.

डबार्कब्रोडर एक्सटेन्डेड (स्वीडेन)

कॉन्सर्ट: 9 फरवरी, कार्यशाला : 9 फरवरी

डबार्कब्रोडर एक्सटेन्डेड, मूलत: वाल्हस्ट्रोम द्वारा शुरू किया गया दल है. इनका संगीत अंधकार, प्रकाश और हर्ष को एक धागे में बुन कर बहुलवादी संगीत की शैली का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करता है.

औगस्टीन कारबूनेल ‘एल बोला’ एवं दल (स्पेन)

कॉन्सर्ट : 7 फरवरी

फ्लैमेंको दक्षिणि स्पेन के आंदलूसिया के लोक संगीत की एक शैली है, जिसमें गायन, वादन, नृत्य व ताली शामिल है. यह दल सच्चे फ्लैमेंको संगीत को समर्पित है.

‘अर्नब एंड फ्रेंड्स’ (बांग्लादेश)

कॉन्सर्ट : 8 फरवरी, कार्यशाला : 9 फरवरी

अर्नब बांग्लादेश के बांग्ला नामक बैंड के सदस्य हैं. एकल कलाकार के रूप में सुस्थापित अर्नब समकालीन संगीत परिदृश्य के एक बहुत ही रचनात्मक संगीतकार हैं. ‘अर्नब एंड फ्रेंड्स’ की प्रस्तुतियों में बंगाल के पारम्परिक लोक संगीत को नवीन व्यवस्था मिलती है.

खान ब्रदर्स (बिहार)

कॉन्सर्ट : 7 फरवरी

मनेर शरीफ के खान ब्रदर्स बिहार के रत्न के तौर पर प्रसिद्ध हैं. इनके पूर्वज पिछले 300 सालों से बिहार शरीफ और मनेर शरीफ में बसे ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के वंशजों के खानकाह के लिए गाते आये हैं. खान ब्रदर्स ने कव्वाल घराने की परंपरा को बरकरार रखा है.

बाउल फकीर ( पश्चिम बंगाल)

कॉन्सर्ट : 9 फरवरी

बाउल फकीर वे सूफी गायक हैं, जो संगीत द्वारा शाश्वत परमात्मा की तलाश करते हैं. इन्होंने गरीबी, सामाजिक बहिष्कार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना संगीत प्रस्तुत कर यश कमाने का लंबा सफर तय किया है.

रंजन अली कव्वाल एंड पार्टी (पंजाब)

कॉन्सर्ट : 8 फरवरी

पंजाब के अमृतसर के वेरका क्षेत्र में रंजन अली और उनका दल पेशेवर कव्वाल है.

Next Article

Exit mobile version