अनुसेवियों ने किया आत्मदाह का प्रयास

आरा. समाहरणालय के समक्ष अनुसेवी संघ से जुड़े उम्मीदवार अनुसेवियों ने अपनी मांगों के समर्थन में आत्मदाह करने का प्रयास किया. उम्मीदवार अनुसेवियों ने इस दौरान आगजनी कर प्रदर्शन भी किया. मौके पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पहुंचे अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा, अनुमंडलाधिकारी माधव कुमार सिंह, डीसीएलआर कृष्ण मोहन तथा कार्यपालक दंडाधिकारी इस्तेयाक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 10:39 PM
आरा.
समाहरणालय के समक्ष अनुसेवी संघ से जुड़े उम्मीदवार अनुसेवियों ने अपनी मांगों के समर्थन में आत्मदाह करने का प्रयास किया. उम्मीदवार अनुसेवियों ने इस दौरान आगजनी कर प्रदर्शन भी किया. मौके पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पहुंचे अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा, अनुमंडलाधिकारी माधव कुमार सिंह, डीसीएलआर कृष्ण मोहन तथा कार्यपालक दंडाधिकारी इस्तेयाक अहमद ने सीआरपीसी की धारा 151 के तहत उम्मीदवार अनुसेवियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार 61 उम्मीदवार अनुसेवियों को नवादा थाना लाया गया, जहां व्यक्तिगत बंध पत्र भरवा कर रिहा किया गया.
विदित हो कि उम्मीदवार अनुसेवियों ने अपनी स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष आत्मदाह करने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान समाहरणालय के समक्ष अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इधर, जाम रहने से यातायात घंटों बाधित रहा.

Next Article

Exit mobile version