राजगीर की हरियाली को बचाने की पहल शुरू, 18 करोड़ मंजूर

बिहारशरीफ. पंच पहाड़ियों से घिरे राजगीर के सौंदर्य और यहां की हरियाली अब और भी देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करेगी. वन विभाग ने पर्यटन स्थल राजगीर की वन संपदा और जंगलों को बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना तैयार की है. इस योजना की मंजूरी भी राज्य सरकार ने दे दी है और इसके लए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 10:48 PM

बिहारशरीफ.

पंच पहाड़ियों से घिरे राजगीर के सौंदर्य और यहां की हरियाली अब और भी देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करेगी. वन विभाग ने पर्यटन स्थल राजगीर की वन संपदा और जंगलों को बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना तैयार की है. इस योजना की मंजूरी भी राज्य सरकार ने दे दी है और इसके लए 18 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी मिल गयी है. इस योजना के तहत राजगीर के जंगलों में हरियाली ही हरियाली दिखेगी.पर्यटन की दृष्टि से राजगीर के लिए यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है. जिला वन पदाधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि वन विभाग इस प्रोजेक्ट के प्रति काफी गंभीर है और इसे मूर्त रूप देने के लिए कार्य भी शुरू कर दिया गया है.

बनेंगे कई चेक डेम

हरियाली प्रोजेक्ट के तहत राजगीर के वन क्षेत्र की नमी में शुद्धता लाने के लिए पूरे राजगीर के जंगलों में जगह-जगह पर चेक डेम यानी जल संग्रह केंद्र का निर्माण किया जायेगा. इसमें वर्षा ऋतु में इन छोटे-छोटे डैमों में जल का संग्रह पर्याप्त मात्र में किया जायेगा और जब गरमी के दिनों में सूर्य का ताप चेक डैम पर पड़ेगा, तो इस जल से पर्याप्त मात्र में नमी वातावरण में फैलेगी. इसका सीधा लाभ जंगल क्षेत्र में लगे पौधों को मिलेगा. इससे जहां वृक्षों की हरियाली और निखरेगी, वहीं आसपास का क्षेत्र खुशनुमा बना रहेगा.

लगेंगे फूलदार पौधे

यहां की हरियाली को बरकरार रखने के लिए राजगीर के एक हजार हेक्टेयर में पौधारोपण किया जायेगा, जिससे राजगीर के जंगल और घने दिखेंगे. इस पौधारोपण से फलदार वृक्ष के पौधे से लेकर फूल के पौधे लगाये जायेंगे,ताकि राजगीर की वादियां हमेशा महकती रहे.

Next Article

Exit mobile version