गुजरात गये बिहारी भाजपा के मॉडल,सुनायेंगे बिहार व गुजरात के विकास का फर्क
पटना: भाजपा गुजरात कमाने गये लोगों की तलाश करेगी. ऐसे लोगों को नरेंद्र मोदी की सभाओं में खड़ा कर उनसे लोगों को बिहार और गुजरात के विकास का फर्क सुनवायेगी. शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बेगूसराय, गोपालगंज, बक्सर, मुजफ्फरपुर व किशनगंज के 614 मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं से टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात […]
पटना: भाजपा गुजरात कमाने गये लोगों की तलाश करेगी. ऐसे लोगों को नरेंद्र मोदी की सभाओं में खड़ा कर उनसे लोगों को बिहार और गुजरात के विकास का फर्क सुनवायेगी. शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बेगूसराय, गोपालगंज, बक्सर, मुजफ्फरपुर व किशनगंज के 614 मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं से टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात कर ऐसे लोगों को खोजने का निर्देश दिया. उन्होंने 3 मार्च को मुजफ्फरपुर में होनेवाली नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारी को लेकर भी जरूरी निर्देश दिये. उन्होंने मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं को घर-घर जाने और नीतीश कुमार द्वारा जनादेश के साथ किये गये विश्वासघात की बात लोगों को बताने की सलाह दी. लोगों को यह भी बताने को कहा कि साढ़े सात वर्षो में बिहार में हुए विकास में भाजपा कोटे के मंत्रियों का बड़ा योगदान था. भाजपा के गंठबंधन से अलग होने के बाद हत्या, चोरी और दुष्कर्म की घटनाओं में वृद्धि हुई है. उन्होंने 11 फरवरी से ‘एक वोट-एक नोट और कमल पर वोट’ अभियान में भी मंडल अध्यक्षों से जुटने की अपील की.
दलितों व अतिपिछड़ों में बनाएं पैठ : कैसे एक चाय बेचनेवाले के बेटे को कुछ दल प्रधानमंत्री बनते नहीं देखना चाह रहे. इस सच से भी गांव-पंचायत के लोगों को उन्होंने मंडल अध्यक्षों को अवगत कराने को कहा. मंडल अध्यक्षों को दलित, महादलित और अतिपिछड़ा बहुल इलाकों में पार्टी की पैठ और बढ़ाने की सलाह दी. टेली कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बेगूसराय के रंजीत पप्पू ने उन्हें बताया कि मंदिर के सामने शराब की दुकानें खोले जाने से लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. बक्सर के सुनील राय ने लोकसभा प्रत्याशी चयन को लेकर कई सवाल किये. जिला व अनुमंडल की समस्याओं को लेकर उन्होंने मंडल अध्यक्षों से अपने-अपने इलाकों में शांतिपूर्ण धरना देने की सलाह दी.