दो गुटों में हुई भिड़ंत,फायरिंग
पटना सिटी : र्चस्व कायम करने को लेकर गुरुवार की देर शाम दो गुटों में आपसी भिड़ंत हो गयी. इसके बाद एक गुट ने फायरिंग कर दहशत फैलाया और फरार हो गया. घटना चौक थाना क्षेत्र के आगा हुसैन चौराहा मुहल्ला में की देर शाम घटी है.फायरिंग की इस घटना में एक के जख्मी होने […]
पटना सिटी : र्चस्व कायम करने को लेकर गुरुवार की देर शाम दो गुटों में आपसी भिड़ंत हो गयी. इसके बाद एक गुट ने फायरिंग कर दहशत फैलाया और फरार हो गया. घटना चौक थाना क्षेत्र के आगा हुसैन चौराहा मुहल्ला में की देर शाम घटी है.फायरिंग की इस घटना में एक के जख्मी होने की खबर है़ हालांकि, पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मुहल्ला में ही श्राद्ध का कार्यक्रम था, जिसमें दोनों गुट के लोग पहुंचे थे.
इसी दरम्यान एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के भतीजे को यह कहते हुए टोका क्या रे बेटा, इसी विवाद के बाद फायरिंग की घटना हुई. इसके बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. हालांकि, फायरिंग की सूचना पाकर मौके पर चौक थाना की पुलिस भी पहुंची और मामले में छानबीन आरंभ कर दी. घटना को लेकर तनातनी की स्थिति बनी हुई है. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि पुरानी अदावत को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें फायरिंग की बात स्थानीय लोग कह रहे हैं मले में छानबीन की जा रही है.