ट्रकचालक व खलासी को लूटा, की हत्या
वारदात. कोइलवर से बालू लेकर मोतिहारी जा रहा था ट्रक, केसरिया में हुई घटना अपराधियों ने हत्या कर 20 हजार कैश व मोबाइल लूटा नया गांव पनसलवा के समीप ट्रक के पास मिले शव लोहे के राॅड से पीट-पीट कर की गयी हत्या केसरिया (पूर्वी चंपारण) :थाना अंतर्गत नयागांव पनसलवा चौक पर अपराधियों ने पटना […]
वारदात. कोइलवर से बालू लेकर मोतिहारी जा रहा था ट्रक, केसरिया में हुई घटना
अपराधियों ने हत्या कर 20 हजार कैश व मोबाइल लूटा
नया गांव पनसलवा के समीप ट्रक के पास
मिले शव
लोहे के राॅड से पीट-पीट कर की गयी हत्या
केसरिया (पूर्वी चंपारण) :थाना अंतर्गत नयागांव पनसलवा चौक पर अपराधियों ने पटना के ट्रक चालक व खलासी की हत्या कर दी. घटना गुरुवार रात की है. दोनों कोइलवर से ट्रक पर बालू लोड कर मोतिहारी बालू मंडी जा रहे थे. अपराधियों ने चालक के पॉकेट से 20 हजार कैश व उसका मोबाइल लूट लिया. ट्रक चालक मोहन राय (50) व खलासी नागेंद्र राय (20) पटना जिला के मनेर थाना अंतर्गत ब्रह्मचारी गांव के रहनेवाले थे. ट्रक मालिक लालबाबू कुमार भी ब्रह्मचारी गांव का रहनेवाला है.
बताया जाता है कि चालक व खलासी बुधवार की शाम ट्रक कोइलवर से बालू लेकर मोतिहारी के लिए चले. साहेबगंज के पास ट्रक का चक्का पंक्चर हो गया. चालक ने मालिक लालबाबू को फोन पर चक्का पंक्चर होने की जानकारी दी. मालिक दूसरे ट्रक से बालू लेकर आ रहा था. चालक व खलासी एक बुधवार रात साहेबगंज में रुक गये. सुबह चक्का बनवा कर आगे बढे. केसरिया पनसलवा चौक के पास फिर दूसरा चक्का ब्लास्ट कर गया.
उस वक्त रात करीब आठ बज रहे थे. तब तक पीछे से दूसरे ट्रक पर सवार मालिक लालबाबू पहुंचा,उसने ट्रक से चक्का उतार चालक को दिया. उसके बाद बढ़ कर एक लाइन होटल पर खाना खाकर सो गया. इस बीच अपराधियों ने चालक व खलासी की लोहे के राड से पीट-पीट कर हत्या कर दी. दोनों के शव को घसीट ट्रक के पिछले चक्का के पास रख पॉकेट से कैश व मोबाइल लूट कर फरार हो गये.शुक्रवार सुबह रास्ते से गुजर रहे एक ट्रक चालक ने होटल पर पहुंच घटना की जानकारी ट्रक मालिक लालबाबू कुमार को दी.
उसके द्वारा सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक घटना स्थल पर पहुंच दोनों शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अपराधियों ने मोबाइल की बैट्री व सिमकार्ड को निकाल वही फेंक दिया. पुलिस ने बैट्री व सिमकार्ड जब्त कर लिया है. घटना के कारण का पता नहीं चला सका है. मृतक के भतीजा खिलाड़ी राय ने अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.