बहनोई के भाई की गोली मार कर हत्या की

आरा/जगदीशपुर पैसे के विवाद में एक व्यक्ति ने अपने बहनोई के बड़े भाई की गोली मार कर हत्या कर दी, वहीं अपने भांजे को भी गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना आयर थाने के असघन मठिया गांव की है. सूचना मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2014 10:12 PM

आरा/जगदीशपुर

पैसे के विवाद में एक व्यक्ति ने अपने बहनोई के बड़े भाई की गोली मार कर हत्या कर दी, वहीं अपने भांजे को भी गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना आयर थाने के असघन मठिया गांव की है. सूचना मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

मिली जानकारी के अनुसार असधन गांव में बीती रात दलान में सोये बहनोई के बड़े भाई अजय गिरि की आयर थाने के दक्षिण वारी मठिया निवासी विनोद गिरि ने गोली मार कर हत्या कर दी, जबकि गोली लगने से विनोद का पुत्र धीरज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक के परिजन के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में जगदीशपुर एसडीपीओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया हत्या का कारण पैसा का विवाद बताया जाता है. हालांकि पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.

बेटी की आज होनी थी शादी

अजय गिरि की बेटी ज्योति की शादी रविवार को होनेवाली थी. शुक्रवार को घर में हल्दी की रस्म अदा की जा रही थी. उसके पिता-भाई थक-हार कर दलान में सोये थे. इसी दौरान पिता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. पिता की अरथी उठते देख ज्योति की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर कोई उसे ढांढ़स बंधाते हुए अपने आप को भी नहीं रोक सका.

Next Article

Exit mobile version