Advertisement
सिनेमा हॉल से गिरफ्तार अपराधियों को ले गयी जमशेदपुर पुलिस
सीवान. जमशेदपुर पुलिस शनिवार को आठ गिरफ्तार अपराधियों को लेकर रवाना हो गयी. झारखंड के जमशेदपुर की पुलिस की स्पेशल टीम ने नगर थाना पुलिस के सहयोग से दरबार सिनेमा में फिल्म देखते आठ अपराधियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था, जिनकी तलाश पुलिस को विभिन्न कांडों में थी. स्पेशल टीम पुलिस निरीक्षक गोपाल सिंह […]
सीवान.
जमशेदपुर पुलिस शनिवार को आठ गिरफ्तार अपराधियों को लेकर रवाना हो गयी. झारखंड के जमशेदपुर की पुलिस की स्पेशल टीम ने नगर थाना पुलिस के सहयोग से दरबार सिनेमा में फिल्म देखते आठ अपराधियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था, जिनकी तलाश पुलिस को विभिन्न कांडों में थी. स्पेशल टीम पुलिस निरीक्षक गोपाल सिंह के नेतृत्व में पिछले लगभग दो सप्ताह से सीवान में डेरा डाले हुए थी. तभी सूचना मिली कि अपराधी दरबार सिनेमा में फिल्म देख रहे हैं. इसके बाद स्पेशल टीम ने नगर इंस्पेटर सुनील कुमार सिंह के साथ दरबार सिनेमा में छापेमारी की और यह सफलता मिली.
स्पेशल टीम के पुलिस निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सीवान के आकोपुर का प्रकाश मिश्र है, जो इस टीम का लीडर है. इसके और साथियों के विरुद्ध टेल्को थाना कांड संख्या 562/13 दर्ज है. इसने पिछले 11 दिसंबर को रंगदारी की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टर वीर सिंह सरदार उर्फ वीरे की हत्या कर दी थी. इस पर विभिन्न थानों में हत्या, अपहरण , रंगदारी, आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं और इसकी पुलिस को तलाश थी. श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार प्रकाश मिश्र हत्या के एक मामले में सजायाफ्ता है और वह कोर्ट से जमानत पर रिहा है. गिरफ्तार अन्य लोगों में जमशेदपुर के जय प्रकाश सिंह, भीम कुमार कामत , राजा सिंह ,टीटु सिंह, मोनी दास, रवि सिंह उर्फ दलवीर शामिल है. सभी जमशेदपुर के टेल्को थाने के जेमको आजाद बस्ती के निवासी है. वहीं गिरफ्तार एजाज अहमद नगर थाना क्षेत्र के नवलपुर बड़ी तकिया का निवासी है.
इंस्पेक्टर गोपाल सिंह ने बताया कि इस गिरोह का काम लोगों से रंगदारी, पैसा लेकर हत्या करना है. इनके ठिकाने बदलने से पुलिस को काफी परेशानी हो रही थी और पुलिस लगातार इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी. इनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. श्री सिंह ने बताया कि इन सभी की गिरफ्तारी सीवान पुलिस के लिए भी राहत की बात है, क्योंकि आये दिन किसी घटना को अंजाम देना इस गिरोह का काम बन गया था. इन लोगों का मुख्य संरक्षणकर्ता सीवान का एजाज अहमद है, जो इनके रहने, खाने आदि का व्यवस्था करता था और स्वयं भी इनके साथ अपराध में बराबर का साङोदार रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी की सूचना पर स्पेशल टॉस्क फोर्स के इंस्पेक्टर कलीमुजमा सशस्त्र बल के साथ सीवान पहुंचे और स्पेशल टीम की सफलता पर खुशी जतायी. स्पेशल टीम के निरीक्षक गोपाल सिंह के साथ एसआई रत्नेश चंद्र ठाकुर व अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.
बहनोई क ी हत्या के बाद बना अपराधी : झारखंड पुलिस के अनुसार सीवान के आकोपुर का गिरफ्तार अपराधी प्रकाश मिश्र के जमशेदपुर में ठाठ-बाट हैं और उसके पिता, जो वहां प्रोपर्टी डीलर का काम करते थे, काफी संपत्ति जमा की है. प्रकाश की बहन ने जमशेदपुर में ही लव मैरेज की थी.शादी के कुछ वर्षो के बाद जल जाने से उसकी मौत हो गयी थे, जिसमें उसका पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. प्रकाश के परिवार वाले ने उसकी बहन के ससुरालवालों पर दहेजहत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इसके बाद प्रकाश ने अपने बहनोई की गोली मार कर हत्या कर दी. यही से प्रकाश ने अपराध की दुनिया में कदम रखा और उसके कारनामे बढ़ते गये. हत्या के इस मामले में प्रकाश सजायाफ्ता है और उसे उम्रकैद की सजा मिल चुकी है. वह कोर्ट के आदेश पर जमानत पर रिहा है. इसी दौरान उसने रंगदारी की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टर वीर सिंह सरदार की हत्या कर दी. जमानत पर छूटने के बाद इसने पुलिस की नाक में दम कर रखा था.
जमशेदपुर पुलिस क ो अब है माया की तलाश
सीवान . शुक्रवार को दरबार सिनेमा से आठ अपराधियों की गिरफ्तारी को जमशेदपुर पुलिस अपनी बड़ी सफ लता बता रही है. स्पेशल टीम के इंस्पेक्टर गोपाल सिंह ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस ने जमशेदपुर में सीवान के आकोपुर के रहने वाले पिंटू उर्फ लूल्हा को गिरफ्तार किया है, जिसने पुलिस की नाक में दम कर रखा था.उस पर हत्या,रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न मामले दर्ज हैं. श्री सिंह ने बताया कि सीवान के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के पकड़ी बंगाली गांव का कुख्यात अपराधी माया प्रसाद जमशेदपुर में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है व पुलिस को विभिन्न मामलों में उसकी तलाश है. इस अभियान के दौरान पुलिस ने उसके गांव से भी विभिन्न जानकारियां लीं. उन्होंने बताया कि माया की गिरफ्तारी के लिए जमशेदपुर पुलिस प्रयासरत है. पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए कोलकाता भी गयी थी. वहां उसका एक साथी पक ड़ा गया था, परंतु वह भागने में सफल रहा. इंस्पेक्टर कलीमुजमा ने बताया कि किसी बात को लेकर हत्या कर देना इसका सगल बन गया है. पिछले दिनों एक पिकनिक के दौरान हुए मामूली विवाद में माया ने लड़की के घर पहुंच कर उसके भाई की गोली मार कर हत्या कर दी और लड़की को भी गोली मार दी थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गयी. इस मामले में लड़की के भाई का कसूर मात्र इतना था कि माया के अपनी बहन पर फबत्तियां कसने का विरोध किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement