एकतरफा प्रेम में युवती का फोटो फेसबुक पर डाला
बेतिया : बिहार के बेतिया में युवती से एकतरफा प्यार कर रहे एक युवक ने पहले उसे परेशान किया, फिर उसके फोटो के साथ छेड़छाड़ कर फेसबुक पर अपलोड कर दिया़ अब वह युवती का प्यार पाने के लिए उसे धमकी दे रहा है़ मामला शहर के दरगाह मुहल्ले का है़ पीड़ित युवती ने नगर […]
बेतिया : बिहार के बेतिया में युवती से एकतरफा प्यार कर रहे एक युवक ने पहले उसे परेशान किया, फिर उसके फोटो के साथ छेड़छाड़ कर फेसबुक पर अपलोड कर दिया़ अब वह युवती का प्यार पाने के लिए उसे धमकी दे रहा है़ मामला शहर के दरगाह मुहल्ले का है़
पीड़ित युवती ने नगर थाने में दरगाह मुहल्ले के इफ्ते खाब आलम के खिलाफ शिकायत की है. आरोप लगाया कि वह उसे अब एसिड से जलाने की धमकी दे रहा है़ पीड़िता बेतिया शहर के दरगाह मुहल्ले में किराये के मकान में रहती है़ उसका आरोप है कि इसी मुहल्ले का रहनेवाला इफ्ते खाब आलम काफी दि नों से उसका पीछा कर रहा था.