वेतन संशोधन को लेकर कल से दो दिन बैंकों में हड़ताल
पटना: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले दो दिवसीय हड़ताल (10 व 11 फरवरी) के पहले शनिवार को बैंक कर्मचारियों ने जुलूस निकाला. जुलूस आरबीआइ के मुख्य द्वार से निकल कर एक्जिबिशन रोड होते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंचा. यहां जुलूस रैली में बदल गया. रैली को यूनियन नेताओं ने संबोधित किया. ऑल इंडिया […]
पटना: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले दो दिवसीय हड़ताल (10 व 11 फरवरी) के पहले शनिवार को बैंक कर्मचारियों ने जुलूस निकाला. जुलूस आरबीआइ के मुख्य द्वार से निकल कर एक्जिबिशन रोड होते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंचा. यहां जुलूस रैली में बदल गया.
रैली को यूनियन नेताओं ने संबोधित किया. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ कुमार अरविंद व बेफी, बिहार के महासचिव बी. प्रसाद ने कहा कि इंडियन बैंक एसोसिएशन के अड़ियल रूख के कारण हड़ताल पर जाना पड़ रहा है. चीफ लेबर कमिश्नर के आग्रह को भी आइबीए ने नहीं माना. आइबीए ने वार्ता के लिए 13 फरवरी का दिन निर्धारित किया.
जबकि चीफ लेबर कमिश्नर ने वार्ता पहले करने को कहा और हड़ताल टालने को कहा. इसके बाद भी आइबीए अपनी मनमानी कर रहा है. हड़ताल में ग्रामीण बैंककर्मी भी शामिल होंगे. कारपोरेशन बैंक इंप्लायज यूनियन के नेता संजय तिवारी ने कहा कि यह हड़ताल वेतन पुनरीक्षण और बैंकिंग सुधारों पर रोक लगाये जाने आदि मांगों के समर्थन में किया जा रहा है. मौके पर कई नेता उपस्थित थे.