भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी,प्राथमिकी

आरा. पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोली बारी हुई. वहीं एक पक्ष के लोगों के तरफ से चलाये गये ईंट से एक बच्च जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पवना थानाध्यक्ष रवींद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2014 9:21 PM
आरा. पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोली बारी हुई. वहीं एक पक्ष के लोगों के तरफ से चलाये गये ईंट से एक बच्च जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पवना थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि पवार गांव में पूर्व से शिवशंकर यादव तथा ललन यादव के बीच भूमि विवाद चला आ रहा था. इसी को लेकर रविवार को दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. पहले दोनों पक्षों के तरफ से ईंट-पत्थर चले. जिसमें बारू सिंह का लड़का लालू कुमार जख्मी हो गये. उसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने फायरिंग की. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच दोनों पक्षों के शिवशंकर यादव, लालू यादव, ललन सिंह, जितेंद्र सिंह तथा राम बाबू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद गांव में दो पक्षों के लोगों द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version