Loading election data...

बैंक के बदले इंटरमीडिएट का प्रश्नपत्र पहुंचा थाना

शेखपुरा. इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा का प्रश्नपत्र थाना पहुंच गया है. पश्चिम बंगाल से प्रश्नपत्र का बंडल जिले के बैंक में जमा कराना था. इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होनेवाली है. प्रश्नपत्र के बंडल फटे रहने के कारण बैंक ने इन प्रश्नपत्रों को रखने से इनकार कर दिया, तब जिला प्रशासन के आदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2014 9:25 PM

शेखपुरा.

इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा का प्रश्नपत्र थाना पहुंच गया है. पश्चिम बंगाल से प्रश्नपत्र का बंडल जिले के बैंक में जमा कराना था. इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होनेवाली है. प्रश्नपत्र के बंडल फटे रहने के कारण बैंक ने इन प्रश्नपत्रों को रखने से इनकार कर दिया, तब जिला प्रशासन के आदेश पर इसे थाने में रखा गया है. इस संबंध में तथ्यों की जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दे दी गयी है. जहां से अधिकारियों का दल इस मामले की तहकीकात के लिए यहां आ रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक पर 147 बंडल प्रश्नपत्र लदे थे. बीती शाम पश्चिम बंगाल के एक छापेखाने से सीधे यह यहां भेजा गया था. भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा चांदनी चौक पर जब ये बंडल उतारे जाने लगे, तब इसमें से लगभग 10 बंडल फटा रहने के कारण बैंक ने इसे लेने से इनकार कर दिया. तब जाकर प्रo पत्र से लदा ट्रक को थाने पर रखा गया और मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को सूचित कर दिया गया.

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने इस मामले में बताया कि आगे की कार्रवाई बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तय की जायेगी. उधर जिला शिक्षा विभाग ने प्रश्नपत्र के मामले में अपने दायित्व से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह प्रामाणिक दायित्व है. उधर प्रश्नपत्र के बंडल फटे रहने के कारण इंटरमीडिएट के प्रश्नपत्र लीक हो जाने की चर्चा शुरू हो गयी है. कई अधिकारी भी इस आशंका से इनकार नहीं कर रहे हैं. ट्रक में जिले के लगभग आठ हजार छात्र-छात्रओं के सभी विषय के प्रश्नपत्र रहने की बात बतायी जा रही है. इस मामले में ट्रकचालक सुदामा प्रसाद ने बताया कि पश्चिम बंगाल से ट्रक लेकर वह सीधे यहां के लिए चला था. रास्ते में एक जगह खाना-खाने के अलावे उसने गाड़ी रास्ते में कहीं भी नहीं रोकी थी. चालक ने आशंका व्यक्त की है कि बंडल के भार से ही नीचे रखे प्रश्नपत्र के कुछ बंडल फट गये होंगे. यहां बैंक द्वारा बंडल लेने से इनकार के बाद अधिकारियों ने ट्रक थाने में खड़ा करने का आदेश दिया है. बैंक में बंडल उतारते समय जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. फिलहाल इस संबंध में यहां कोई भी अधिकारी और कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. सभी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकारियों की प्रतीक्षा में है.

Next Article

Exit mobile version