नमो की रैली स्थल पर सुमो की मुहर

मुजफ्फरपुर : भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार व गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन मार्च को शहर में आयोजित सभा के लिए स्थान का अंतिम रूप से चयन कर लिया गया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में रविवार को शहर पहुंची पार्टी के शीर्ष नेताओं की टीम ने एमआइटी स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2014 6:35 AM

मुजफ्फरपुर : भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार व गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन मार्च को शहर में आयोजित सभा के लिए स्थान का अंतिम रूप से चयन कर लिया गया है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में रविवार को शहर पहुंची पार्टी के शीर्ष नेताओं की टीम ने एमआइटी स्थित पुलिस मैदान पर मुहर लगा दी है. मैदान के आवंटन के लिए जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है.

टीम में भाजपा के वरिष्ठ नेता राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, संगठन मंत्री नागेंद्र जी, नगर विधायक सुरेश शर्मा, अजय सहनी, रामकुमार सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनीष कुमार, देवांशु किशोर के साथ नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. जिलाध्यक्ष ने बताया, नरेंद्र मोदी के सभा में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए यह मैदान भी नाकाफी है. दूसरा विकल्प नहीं होने के कारण इस मैदान पर ही अंतिम निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version