चिट फंड कंपनी का मैनेजर पकड़ाया
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ पुलिस ने मित्रमंडल कॉलोनी से फरार चल रहे करोड़ों के फर्जीवाड़े के आरोपित बेसिल िचट फंड कंपनी के शाखा प्रबंधक विनय कुमार को गिरफ्तार किया है. सौ से अधिक गरीब लोगों ने रुपये को दुगना करने के चक्कर बेसिल िचट फंड कंपनी के पास जमा किया था. अवधि पूरी होने पर विनय […]
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ पुलिस ने मित्रमंडल कॉलोनी से फरार चल रहे करोड़ों के फर्जीवाड़े के आरोपित बेसिल िचट फंड कंपनी के शाखा प्रबंधक विनय कुमार को गिरफ्तार किया है.
सौ से अधिक गरीब लोगों ने रुपये को दुगना करने के चक्कर बेसिल िचट फंड कंपनी के पास जमा किया था. अवधि पूरी होने पर विनय पैसा लौटाने को लेकर टाल-मटोल कर रहा था. मित्रमंडल स्थित आरोपित के आवास पर कई बार लोगों ने हंगामा भी किया था.
रुपये नहीं लौटाने को लेकर स्थानीय थाना में मामला भी दर्ज हुआ था. थानेदार अब्दुल गफ्फार ने कहा कि विनय कुमार पर करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़ा करने का आरोप है. उससे पूछताछ जारी है.