नक्सली-पुलिस मुठभेड़, पांच केन बम बरामद
औरंगाबाद : टंडवा थाना क्षेत्र स्थित शिकारपुर के समीप बिहार-झारखंड की सीमा पर गुरुवार की दोपहर पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान दो रेगुरल राइफल, पांच केन बम व कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ. इस दौरान कुलहिया पहाड़ के समीप से पांच केन बम व दो राइफल के साथ खाने-पीने की […]
औरंगाबाद : टंडवा थाना क्षेत्र स्थित शिकारपुर के समीप बिहार-झारखंड की सीमा पर गुरुवार की दोपहर पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान दो रेगुरल राइफल, पांच केन बम व कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ. इस दौरान कुलहिया पहाड़ के समीप से पांच केन बम व दो राइफल के साथ खाने-पीने की सामग्री व कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ.