रणक्षेत्र में तब्दील हुआ पीपरा गांव
दिघवारा (सारण). दिघवारा थाने की बरूआ पंचायत में सोमवार को पंचायत सरकार भवन के निर्माण स्थल को लेकर दो गांवों के लोगों के बीच पीपरा मंदिर के पास जम कर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग चोटिल हुए हैं. स्थिति इतनी भयावह हो गयी कि स्थिति नियंत्रित करने के लिए एसपी […]
दिघवारा (सारण).
दिघवारा थाने की बरूआ पंचायत में सोमवार को पंचायत सरकार भवन के निर्माण स्थल को लेकर दो गांवों के लोगों के बीच पीपरा मंदिर के पास जम कर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग चोटिल हुए हैं. स्थिति इतनी भयावह हो गयी कि स्थिति नियंत्रित करने के लिए एसपी सुधीर कुमार सिंह, एसडीओ, सोनपुर, अशोक कुमार चौधरी सहित जिले के नौ थानों की पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा. थाने में दोनों पक्षों के लोगों ने प्राथमिकियां दर्ज करवायी गयी हैं, जिसमें कई को नामजद किया गया है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को मुखिया के प्रतिनिधि कुणाल सिंह ग्रामीणों को आमसभा बुलाने की सूचना दे रहे थे. इसी बीच रमदासचक गांव में ककढ़िया गांव के लगभग एक दर्जन युवकों ने मुखिया के प्रतिनिधि श्री सिंह को आमसभा की सूचना देने का विरोध किया और दोनों पक्षों के बीच हल्की झड़प हुई. इसकी सूचना पाते ही मलखाचक व लक्ष्मीपुर ककढ़िया गांव के लोग लाठी, डंडे, फरसा आदि से लैस होकर पीपरा मंदिर के पास पहुंच गये और मारपीट होने लगी. देखते-ही-देखते मंदिर परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इसकी सूचना जैसे ही दिघवारा पुलिस को मिली, उसने एसपी सुधीर कुमार सिंह को सूचित किया. घंटे भर के अंदर एसपी, सोनपुर के एसडीपीओ अशोक चौधरी कई थानों की पुलिस के साथ पीपरा पहुंचे और स्थिति नियंत्रित की.
घटनास्थल पर नगर इंस्पेक्टर नंदू शर्मा, मुफस्सिल के थानाध्यक्ष मनीष कुमार, डोरीगंज के थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, अवतारनगर के थानाध्यक्ष अनुज कुमार, दिघवारा के थानाध्यक्ष कपूरनाथ शर्मा, दरियापुर के थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय, परसा के थानाध्यक्ष संजय कुमार, डेरनी के थानाध्यक्ष उदय कुमार, नयागांव के थानाध्यक्ष लालबहादुर, सोनपुर के थानाध्यक्ष ओमप्रकाश के पहुंचने के बाद दोनों पक्षों के लोगों को समझाया गया. वज्रवाहन व पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया था. एसपी सुधीर कुमार सिंह ने दोनों पक्षों से मुलाकात कर शांति की अपील की. एसपी ने दिघवारा के थानाध्यक्ष कपूरनाथ शर्मा को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उधर, दोनों गांवों में तनाव है और दोनों जगहों पर पुलिस कैंप कर रही है.
प्रशासन के संरक्षण में मलखाचक मैदान में बरूआ पंचायत की आमसभा हुई. वहीं, ककढ़िया गांव के लोगों का कहना है कि ककढ़िया मैदान के पास पूर्व से चिह्न्ति जमीन पर ही पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना चाहिए.