डॉक्टर बुद्ध प्रकाश को मिली धमकी
बिहारशरीफ (नालंदा). सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ बुद्ध प्रकाश को सोमवार को धमकियां दी गयीं. धमकी देनेवाले शख्स ने जाते-जाते देख लेने की बात भी कही. चिकित्सक ने उक्त बातों की जानकारी सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को लिखित रूप में दी गयी है. उपाधीक्षक ने पीड़ित चिकित्सक के आवेदन को पुलिस के पास भेज दिया […]
बिहारशरीफ (नालंदा). सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ बुद्ध प्रकाश को सोमवार को धमकियां दी गयीं. धमकी देनेवाले शख्स ने जाते-जाते देख लेने की बात भी कही. चिकित्सक ने उक्त बातों की जानकारी सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को लिखित रूप में दी गयी है. उपाधीक्षक ने पीड़ित चिकित्सक के आवेदन को पुलिस के पास भेज दिया है.
चिकित्सक ने उपाधीक्षक को दिये आवेदन में बताया है कि सोमवार को ओपीडी कक्ष में ड्यूटी के दौरान इंद्रजीत नामक एक व्यक्ति एक रोगी को दिखाया, जो नशे में था. वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मुझे देख लेने की धमकी दी. उसके द्वारा एक्स-रे कराने को कहा गया. हमने दवा लिखने के बाद बुधवार को पुन: मिलने को कहा. लेकिन, वह बात को नहीं मानते हुए उसने मुझे देख लेने की धमकी.
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी है. नगर थाने के डायरी प्रभारी दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है. पूरे बिंदुओं की जांच करायी जा रही है. फिलहाल सनहा दर्ज किया गया है. मामले की जांच का जिम्मा सहायक दारोगा सूर्य भूषण को दिया गया है. जांच में आये तथ्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.