भाजपा व आइएसआइ में फर्क नहीं :डॉ शकील

मधुबनी : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद ने भाजपा के तुलना पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ से की है. दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक दंगों से दोनों ही खुश होते है. आइएसआइ जहां अरब देशों में भारत में हुए दंगों के नाम पर चंदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2014 4:54 AM

मधुबनी : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद ने भाजपा के तुलना पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ से की है. दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक दंगों से दोनों ही खुश होते है.

आइएसआइ जहां अरब देशों में भारत में हुए दंगों के नाम पर चंदा बटोरती है. वहीं, भाजपा देश में दंगों के नाम पर वोट बटोरने का प्रयास करती है. उन्होंने कहा कि देश की एकता व अखंडता को

तोड़ने का माहौल बनाया जा रहा है. सांप्रदायिक ताकतें देश के लोगों को बरगलाना चाहती है. डॉ अहमद सोमवार को जन रैली व आमसभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने भाजपा प्रहार करते हुए डॉ अहमद ने कहा, जहां भाजपा देश तोड़ने का काम करती है. वहीं, कांग्रेस देश जोड़ने का काम करते हैं. नरेंद्र मोदी के नाम लिये बिना उन्होंने उनकी तुलना जर्मनी के तानाशाह हिटलर से की. गुजरात मॉडल को देश का मॉडल बनाने वालों पर प्रहार करते हुए डॉ अहमद ने कहा, गुजरात देश के विकसित राज्यों में 12वें स्थान पर है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही देश में स्थिर व सामाजिक सद्भाव का शासन दे सकती है. केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को दिये गये राशि का व्यौरा देते डॉ अहमद ने कहा, एनडीए के छह वर्ष के शासन में जहां राज्य को 16 हजार करोड़ दी गयी.

वहीं, यूपीए के दस वर्षो के शासन काल में सोनिया गांधी, डॉ मनमोहन सिंह ने एक लाख 34 हजार करोड़ की राशि राज्य को दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन जिलाध्यक्ष शीतलांबर झा ने की. कार्यक्रम को राज्य कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम चंद्र मिश्र, पूर्व मंत्री राज कुमार महासेठ, पूर्व मंत्री कृपा नाथ पाठक, किशोर कुमार झा, प्रदेश सचिव तारा नंद सदा व भावना झा आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version