फुलवारी में दो घरों में डाका महिला का अंगूठा भी काटा

फुलवारीशरीफ : दीपावली के देर रात जहां एक तरफ लोग लक्ष्मी-गणेश की पूजा में व्यस्त थे और पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए घेराबंदी कर रही थी, वहीं, डकैतों के गिरोह ने नवादा गांव में भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैती के विरोध पर डकैतों ने एक महिला के अंगूठे को काट डाला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 6:53 AM
फुलवारीशरीफ : दीपावली के देर रात जहां एक तरफ लोग लक्ष्मी-गणेश की पूजा में व्यस्त थे और पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए घेराबंदी कर रही थी, वहीं, डकैतों के गिरोह ने नवादा गांव में भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैती के विरोध पर डकैतों ने एक महिला के अंगूठे को काट डाला. वहीं, कई लोगों को बुरी तरह से पीटा गया. इस घटना में डकैतों ने हजारों रुपये नकद समेत सोने-चांदी की जेवरात लूट कर फरार हो गये. घटना को लेकर ग्रामीणों में अाक्रोश है.
दीपावली की देर रात नवादा गांव के मजदूर छोटू कुमार के घर आधा दर्जन से अधिक डकैतों ने दरवाजा तोड़ कर घर में प्रवेश किया. घर में घुसने के साथ ही डकैतों ने सभी सदस्यों को लोहे की रॉड और तेज हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया और लूट-पाट शुरू कर दी.
इस दौरान डकैतों ने छोटू की पत्नी गीता देवी से सोने की बाली और सात हजार रुपये नकद लूट लिये. गीता देवी ने जब डकैती का विरोध किया, तो डकैतों ने उनके अंगूठे का काट डाला. डकैती की दूसरी घटना श्याम नंद प्रसाद के घर घटी. श्याम नंद प्रसाद एएन कॉलेज में दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्यरत हैं. डकैतों ने श्याम नंदन प्रसाद के घर से चार हजार नकद व सोने-चांदी के जेवरात लूट लिये. विरोध करने पर अपराधियों ने श्याम नंदन प्रसाद व उनकी मां सुमित्रा देवी को बुरी तरह पीटा. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की सूचना रात को ही पुलिस को दी गयी थी. लेकिन, घंटों बाद पुलिस के पहुंचने से लोगों में भारी अाक्रोश है. थानेदार अब्दुल गफ्फार ने बताया कि डकैतों को पकड़ने के लिए खोजी कुत्ते की मदद ली गयी है, जल्द ही डकैतों को पकड़ लिया जायेगा.
फुलवारी के दो घराें में हुई डकैती की घटना के बाद पुलिस पदाधिकारी यह मान रहे हैं कि बाहर से कच्छा-बनियान गिरोह पटना में आ गया है. यह गिरोह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदायूं से ताल्लुक रखता है. यह लोग घुमंतू होते हैं और घर में घूसकर लूट-पाट करते हैं.
यह गैंग काफी खतरनाक होता है, यह लोग लूटपाट के दौरान घर में मौजूद लोगों पर जानलेवा प्रहार करते हैं. फुलवारी की घटना में भी दो महिला समेत पांच लोग घायल हुए हैं. एसएसपी मुन महाराज का का कहना है कि डीएसपी फुलवारी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है. एफएसएल की टीम भी गयी थी. मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगी हुई है.

Next Article

Exit mobile version