बढ़ी आप की सक्रियता, आज आयेंगी परवीन

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. कार्यकर्ताओं ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में लोकसभा चुनाव में भ्रष्टाचारियों को झाडू चला कर भगाने का अभियान शुरू किया. इस बीच, पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह मंगलवार की सुबह दिल्ली से पटना लौट रही हैं. पटना पहुंचने पर आप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2014 8:14 AM

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. कार्यकर्ताओं ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में लोकसभा चुनाव में भ्रष्टाचारियों को झाडू चला कर भगाने का अभियान शुरू किया. इस बीच, पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह मंगलवार की सुबह दिल्ली से पटना लौट रही हैं.

पटना पहुंचने पर आप की अगली रणनीति का खुलासा करेंगी. दिल्ली में जन लोकपाल बिल के समर्थन में आप कार्यकर्ताओं ने अनीसाबाद स्थित रामलखन सिंह कॉलेज में सभा की. अध्यक्षता पार्टी के मगध प्रमंडल के सचिव सूर्यदेव यादव ने की. श्री यादव ने कहा कि दिल्ली में जन लोकपाल बिल पास नहीं होने पर पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. सभा में 15 फरवरी से शुरू होनेवाले झाडू मार्च के लिए वार्ड समिति का भी गठन किया गया.

जिला सचिव विकास आनंद ने बताया कि पटना के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वार्ड समिति का गठन अगले कुछ दिनों में कर दिया जायेगा. इस बीच, पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रवि कुमार ने भाजपा सांसद शत्रुघA सिन्हा को बेजोड़ अभिनेता बताया है. उन्होंने कहा कि उनके अभिनय की तरह की ही उनका राजनीतिक चरित्र भी जब जैसा तब तैसा की तरह है. वे कभी नीतीश कुमार की तारीफ करते हैं, तो कभी नरेंद्र मोदी के कदमों में सिर झुका लेते हैं. पार्टी ने पटना साहिब के मतदाताओं को सावधान करते हुए कहा कि ऐसे जन प्रतिनिधियों के चरित्र का कोई भरोसा नहीं है.

Next Article

Exit mobile version