18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : फायरिंग, पिता और पुत्र जख्मी

जमीन विवाद. भाई ने भाई पर किया हमला पटना सिटी : लसलामी थाना क्षेत्र के जलकद्दर बाग बड़ी नगला मेन रोड में मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे जमीन के विवाद में दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस दौरान एक तरफ से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. जिसको लेकर अफरा-तफरी […]

जमीन विवाद. भाई ने भाई पर किया हमला
पटना सिटी : लसलामी थाना क्षेत्र के जलकद्दर बाग बड़ी नगला मेन रोड में मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे जमीन के विवाद में दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस दौरान एक तरफ से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया.
जिसको लेकर अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. मारपीट की घटना में पिता व दो पुत्र जख्मी हुए हैं. घटना के संबंध में जख्मी राजद नेता भोला यादव ने पुलिस को बताया कि वो शाम को बने मार्केट में बैठा था, तभी बड़ा भाई विनोद यादव एक दर्जन समर्थकों के साथ आया और मारपीट करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. जान बचाने के लिए भागने के क्रम में लाठी से पीट कर भोला यादव को जख्मी कर दिया. वहीं, फायरिंग की घटना में भोला यादव के पुत्र राहुल उर्फ तेजस्वी को हाथ में गोली का छरा लग गया, जबकि पिटाई में सूरज भी जख्मी हुआ है.
पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच में जमीन के विवाद को लेकर अदावत थी. जिस कारण यह घटना घटी है. थानाध्यक्ष के अनुसार जख्मी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मामले में अभी छानबीन चल रही है. इधर आरोपित भाई विनोद यादव का कहना है कि जिस समय घटना घटी, उस समय वो पटना में नहीं थे. बीते कई वर्षों से भाई भोला से बातचीत नहीं करते हैं. विनोद ने बताया कि वह राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा में नौटंकी किया करता था. इसके बाद उसे जेल भेजा गया था. किसी और ने उसके साथ घटना को अंजाम दिया है. घटना की जांच-पड़ताल को डीएसपी हरि मोहन शुक्ला भी पहुंचे.
थानाध्यक्ष ने कहा कि फायरिंग की घटना घटी है. लेकिन, गोली किसी को नहीं लगी है. घटना स्थल से खोखा बरामद हुआ है. दोनों पुत्र व पिता मारपीट की घटना में जख्मी हुए है. जख्मी पिता-पुत्र को एनएमसीएच में भरती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें