सोने की चेन के लिये विवाहिता और उसकी बच्ची को जिंदा जला कर मार डाला
शर्मनाक. शवों को किया गायब, पति और उसके भाई पर प्राथमिकी दहेजलोभियों का क्रूर चेहरा फिर एक बार सामने आया है. मसौढ़ी थाने के चरमा गांव में लखिया देवी व उसकी बच्ची की हत्या कर दी गयी. वहीं, निसियावां गांव में 30 वर्षीया विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया गया. मसौढ़ी : महज सोने […]
शर्मनाक. शवों को किया गायब, पति और उसके भाई पर प्राथमिकी
दहेजलोभियों का क्रूर चेहरा फिर एक बार सामने आया है. मसौढ़ी थाने के चरमा गांव में लखिया देवी व उसकी बच्ची की हत्या कर दी गयी. वहीं, निसियावां गांव में 30 वर्षीया विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया गया.
मसौढ़ी : महज सोने की चेन के लिए दहेज लोभियों ने विवाहिता 26 वर्षीया लखिया देवी और उसकी तीन साल की मासूम बच्ची गुड़िया को एक साथ जलाकर मार डाला और शव को गायब कर दिया. यह घटना मंगलवार की देर रात मसौढ़ी थाने के चरमा गांव में हुई. इस संबंध में मृतका के पिता बिक्रम थाने के गुलामीचक गांव निवासी मिथिलेश साव ने लखिया के पति प्रीतम साव और उसके भाई रितेश कुमार के खिलाफ बुधवार की देर शाम दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मृतका के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी की शादी सात वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद से ही उसका पति उसे सोने की चेन के लिए प्रताड़ित करता था. इस दौरान उसने कई बार उसकी पिटाई भी की थी. मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात मेरे दामाद प्रीतम साव अपने भाई रितेश के साथ मिलकर घर में सो रही हमारी बेटी और तीन साल की नतिनी को कमरे में बंद कर आग लगा कर उसे जला दिया और शव को गायब कर दिया. घटना के बाद दोनों नामजद आरोपित घर से फरार हो गया है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले में प्रीतम और उसके भाई रितेश पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस शव के अवशेष की शिनाख्त करने में जुटी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लखिया देवी ने पारिवारिक कलह से तंग आकर अपनी बच्ची के साथ खुद को आग लगा ली थी. जिस कारण उसकी मौत हो गयी.
मसौढ़ी : थाना क्षेत्र के निसियावां गांव में 30 वर्षीया विवाहिता व दो बच्चों की मां बेलमंती देवी को उसके पति ने रस्सी के फंदे से गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को खंधे में ले जाकर जला दिया. घटना मंगलवार की शाम की है.
इस संबंध में मृतका के पिता मसौढ़ी थाने के सोनकुकरा-भोजपुर गांव निवासी ढोरा बिंद ने पति पोखन बिंद उसके भाई विजय बिंद, इंदल बिंद समेत छह लोगों के खिलाफ बुधवार को थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. घटना के बाद सभी नामजद आरोपित अपने घरों से फरार हैं. घटना के पीछे छोटी-छोटी बातों को लेकर पति द्वारा पिटाई किये जाने पर पत्नी का विरोध करना बताया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार मामला पति के शराब पीने का विरोध का है. ग्रामीणों का कहना था कि बेलमंती का पति पोखन बिंद अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था, जिसका वह हमेशा विरोध करती थी. जानकारी के मुताबिक बेलमंती की शादी 12 वर्ष पूर्व पोखन बिंद से हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. बाद में घर में दो संतान होने के बाद मामूली बातों को लेकर पति पत्नी में झगड़े होने लगे.
इस दौरान बेलमंती ने कई बार अपने मायके वालों को इसकी जानकारी दी, लेकिन उन्होंने गंभीरता नहीं दिखाई. मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि हमें मंगलवार की शाम निसियावां गांव के कुछ ग्रामीणों ने फोन पर बताया कि आपकी पुत्री को उसके ससुराल वालों ने गला घोंट कर मार डाला है. हत्यारों ने शव को उसमानचक के खंधे में ले जाकर जला दिया और फरार हो गये. बेलमंती की हत्या करने से पहले हत्यारा पति ने 10 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार और छह वर्षीया पुत्री सोनम को घर के एक दूसरे कमरे में बंद कर दिया था.
इसके बाद खाना बना रही बेलमंती देवी को रस्सी के फंदे से गला घोंट कर हत्या कर दी. मसौढ़ी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर बेलमंती के पति समेत छह लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.