पटना : इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ा, मचा चीत्कार
फुलवारीशरीफ : राजधानी के फुलवारीशरीफ के बभनपुरा गांव में छठ व्रती की मौत पेड़ की डाल गिरने से हो गयी. छठ व्रती महिला की मौत के बाद अर्घ की तैयारियों में जुटा परिवार चित्कार में डूब गया. छठ के गीतों की जगह परिजनों के क्रंदन गुंजने लगे. बभनपूरा निवासी शक्ति देवी 65 वर्ष छठ पूजा […]
फुलवारीशरीफ : राजधानी के फुलवारीशरीफ के बभनपुरा गांव में छठ व्रती की मौत पेड़ की डाल गिरने से हो गयी. छठ व्रती महिला की मौत के बाद अर्घ की तैयारियों में जुटा परिवार चित्कार में डूब गया.
छठ के गीतों की जगह परिजनों के क्रंदन गुंजने लगे. बभनपूरा निवासी शक्ति देवी 65 वर्ष छठ पूजा का समान लाने बजार जा रही थी. इस दौरान अचानक पीपल का सूखी डाली उन पर गिर गयी, जिससे वह घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल ले गये. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घर में छठ की तैयारियां जोरों पर चल रही थी और छठी मैया की गीत से पूरा वातावरण भक्ति मय था. घटना के बाद घर में मातम छा गया.मृतका के बेटे डिपंल ने बताया कि मेरी पत्नी और मां दोनों पर्व की थी. मां पूजा का समान लाने बाजार जा रही थी