आठ राइस मिलरों और दो गोदाम प्रभारियों पर एफआइआर हुई दर्ज
कार्रवाई. लंबित राशि नहीं देने पर होगी कुर्की भी पटना : पटना सदर के आठ राइस मिलर व दो गोदाम प्रभारी पर एफआइआर कराया गया है. एसडीओ पटना माधव कुमार सिंह ने बताया कि आठों राइस मिलर के पास लंबित राशि है, जो उन्होंने कई निर्देशों के बाद भी जमा नहीं किये. कुर्की व वारंट […]
कार्रवाई. लंबित राशि नहीं देने पर होगी कुर्की भी
पटना : पटना सदर के आठ राइस मिलर व दो गोदाम प्रभारी पर एफआइआर कराया गया है. एसडीओ पटना माधव कुमार सिंह ने बताया कि आठों राइस मिलर के पास लंबित राशि है, जो उन्होंने कई निर्देशों के बाद भी जमा नहीं किये. कुर्की व वारंट निकल गया है. दो अधिकारियों पर भी मिल मालिकों के साथ गबन करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है.
इन पर हुई एफआइआर :
अविनाश कुमार सिंह, अंकित राइस मिल, गौरीचक (कुर्की वारंट)
संतोष कुमार, सोनाली राइस मिल गौरीचक (कुर्की जारी वारंट)
बद्री कुमार मित्तल, ओम श्री ग्रामोद्योग प्रोडक्ट दीघा (कुर्की वारंट)
प्रमोद रंजन कुमार सिंह, न्यू दमड़िया, गर्दनीबाग (अगली सुनवाई 19 नवंबर)
जयनारायण यादव, कोरियावां पैक्स मिल्स फुलवारी (कुर्की वारंट)
धीरज कुमार, स्वास्तिक राइस मिल, गौरीचक (कुर्की वारंट)
धनंजय कुमार, लक्ष्मी मिल, गौरीचक (कुर्की वारंट)
शंभु कुमार, प्रिया राइस मिल, शाहजहापुर (कुर्की वारंट)
जगदीप कुमार पासवान, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक संपतचक (बॉडी वारंट)
विजल पटेल सिंह, कृषि सलाहकार फुलवारी (बॉडी वारंट)
पटना. मतदाताअों का मोबाइल नंबर जुड़वाने में 18 ऐसे बीएलओ का नाम समीक्षा में सामने आया है, जिनका काम बहुत ही खराब है और यह अभी तक महज 10 प्रतिशत ही काम को कर पाये हैं. ऐसे में इन सभी बीएलओ का तत्काल प्रभाव से वेतन रोक दिया गया है और इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है, जिसका जवाब इनको 24 घंटे के भीतर देना है. अगर बीएलओ का पत्र संतोषजनक आया तो ठीक, वरना इनके ऊपर विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा कर दी जायेगी.
मतदाताओं का मोबाइल नंबर जोड़ने के काम में ऐसे 18 बीएलओ हैं, जिनका प्रदर्शन खराब है. इनलोंगों ने अब तक महज 10 प्रतिशत काम किया है. इसलिए सभी का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है और स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. 24 घंटे के भीतर इनका जवाब नहीं आने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
माधव कुमार सिंह, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर
इनका वेतन रोका गया
आशा शर्मा (आंगनबाड़ी सेविका, राजीवनगर), अनीता कुमारी (आंगनबाड़ी सेविका, इंद्रपुरी), हरेंद्र कुमार (लिपिक, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय शास्त्री नगर), विमलेश कुमार (प्रयोगशाला सहायक, पॉलिटेक्निक कॉलेज), नेहा देवी (आंगनबाड़ी सेविका, शेखपुरा बगीचा रोड), किशोर कुमार राम (सहायक, पटना नगर निगम), आलोक पांडे (शिक्षक, मकदुमपुर), मुकेश कुमार (शिक्षक, कुर्जी), श्यामपति देवी (आंगनबाड़ी सेविका, कुर्जी पटना सदर), रूना कुमारी (आंगनबाड़ी सेविका, सिद्धेश्वर नगर), रेखा राय (आंगनबाड़ी सेविका, गंगा मार्केट), संगीता कुमारी (आंगनबाड़ी सेविका, शिवपुरी), मंजू देवी (आंगनबाड़ी सेविका, पुनाईचक पोस्ट ऑफिस), फोटो देवी (आंगनबाड़ी सेविका, पुनाईचक पोस्ट ऑफिस), रागनी देवी (आंगनबाड़ी सेविका, राजवंशी नगर), रामाकांत सिंह (लिपिक, बूथ संख्या 284), जयश्री कुमारी (शिक्षिका, बूथ संख्या 333 अनिसाबाद), प्रदीप कुमार (सहायक शिक्षक, गर्दनीबाग)