मिठाई की दुकान में आग, छह और में फैली

सुबह साढ़े तीन बजे कुर्जी मोड़ की चश्मा गली के पास हुई घटना, तीन घंटे में हुआ नियंत्रण पटना : कुर्जी मोड़ के पास मिठाई की दुकान में बुधवार की सुबह आग लगने से छह लाख से अधिक की संपत्ति राख हो गयी. चश्मा गली में आगजनी की घटना सुबह तीन बजे हुई. जब दुकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 6:56 AM
सुबह साढ़े तीन बजे कुर्जी मोड़ की चश्मा गली के पास हुई घटना, तीन घंटे में हुआ नियंत्रण
पटना : कुर्जी मोड़ के पास मिठाई की दुकान में बुधवार की सुबह आग लगने से छह लाख से अधिक की संपत्ति राख हो गयी. चश्मा गली में आगजनी की घटना सुबह तीन बजे हुई. जब दुकान में ताला बंद था. इसके बाद देखते ही देखते आग की लपटों ने आस-पास की पांच से छह दुकानों को अपने जद में ले लिया.
आग से दुकान में रखा एक छोटा सिलिंडर भी फट गया, जिससे लपटें और तेज हो गयीं. इसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग घरों से बाहर निकलने लगे. तेज लपटों से कई घरों के खिड़कियों के शीशे तोड़ दिये. कई दुकानों के शटर भी टेढ़े हो गये. घटना के आधे घंटे बाद सूचना पाकर दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं. दो तरफ से घेर कर पानी छोड़ा गया. लगभग तीन घंटे के प्रयास के बाद सुबह साढ़े छह बजे तक स्थिति नियंत्रण में आयी. हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के सराय मुहल्ला, पड़ाव के नजदीक मंगलवार की देर रात अचानक हुई अगलगी की घटना में कपड़ा व्यवसायी के तीन दुकानें जल कर राख हो गयीं. दुकान में रखे सभी कीमती सामान व कपड़े जल कर राख हो गये. वहीं,आसपास के लोगों व अग्निशमन के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, जबकि इस घटना से दुखी मनेर के अन्य कपड़ा व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दुख प्रकट किया.
बताया जाता है कि पड़ावपर मुहल्ला निवासी अरविंद सिन्हा का पास के मेहता मार्केट में कपड़ा गोदाम समेत कपड़े की तीन दुकानें हैं. हर रोज की तरह वह मंगलवार की रात को दुकान व गोदाम बंद कर अपने घर चले गये. इसी बीच देर रात को उनकी बंद दुकानों से आग की लपटें निकलने लगीं. मार्केट की सभी दुकानें बंद होने के कारण आग के बारे में किसी को पता नहीं चल पाया.

Next Article

Exit mobile version