Patna : इलाज के अभाव में घंटों तड़पती रही गर्भवती
दानापुर : अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार की सुबह गर्भवती महिला प्रसव के लिए घंटों तड़पती रही. पुलिस की पहल पर गर्भवती महिला का अस्पताल में उपचार शुरू किया गया. अरवल जिले के करपी निवासी गणेश साव की 22 वर्षीया पत्नी उषा देवी को प्रसव के लिए ऑटो पर तड़पता देख कर बस पड़ाव के पास […]
दानापुर : अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार की सुबह गर्भवती महिला प्रसव के लिए घंटों तड़पती रही. पुलिस की पहल पर गर्भवती महिला का अस्पताल में उपचार शुरू किया गया. अरवल जिले के करपी निवासी गणेश साव की 22 वर्षीया पत्नी उषा देवी को प्रसव के लिए ऑटो पर तड़पता देख कर बस पड़ाव के पास से गश्ती पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. अस्पताल में गर्भवती उषा का इलाज करने के बजाय महिला चिकित्सक काफी देर तक अानाकानी करती रही. बाद में महिला चिकित्सक ने उषा का उपचार शुरू किया. गर्भवती उषा को महिला चिकित्सक ने पेट में बच्चा मारा हुआ बता कर पीएमसीएच रेफर कर दिया. अस्पताल के एबुलेंस से पीएमसीएच ले जाने के क्रम में गर्भवती उषा ने राजा बाजार में एबुलेंस में ही नवजात शिशु को जन्म दिया.
इसके बाद एबुलेंस चालक जच्चा-बच्चा को पुन: अस्पताल ले आया. जहां पर जच्चा-बच्चा का उपचार किया गया. अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गर्भवती उषा के साथ कोई नहीं था. महिला चिकित्सक ने उषा की जांच-पड़ताल की, तो बच्चे की सांस नहीं चलने की बात कही. डाॅ सिंह ने बताया कि पीएमसीएच ले जाने के क्रम में उषा ने एंबुलेंस में नवजात शिशु को जन्म दिया.