एसबीआइ की शाखा में शॉर्ट सर्किट से आग

मोकामा : मोकामा की एसबीआइ शाखा में गुरुवार को अचानक आग लग गयी. आग लगने के कारण एसबीआइ में काफी धुआं भर गया और अफरा-तफरी मच गयी. बैंककर्मी और सुरक्षा गार्ड भी बैंक को छोड़ बाहर निकलने लगे. बाद में बैंककर्मी और बिजली विभाग के मानव बल द्वारा आग पर काबू पाया गयाे. मोकामा थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 6:30 AM

मोकामा : मोकामा की एसबीआइ शाखा में गुरुवार को अचानक आग लग गयी. आग लगने के कारण एसबीआइ में काफी धुआं भर गया और अफरा-तफरी मच गयी. बैंककर्मी और सुरक्षा गार्ड भी बैंक को छोड़ बाहर निकलने लगे. बाद में बैंककर्मी और बिजली विभाग के मानव बल द्वारा आग पर काबू पाया गयाे. मोकामा थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह भी बैंक पहुंचे और लोगों की भीड़ को काबू में कियाे.

बताया जाता है कि एसबीआइ की मोकामा शाखा में पीछे के भाग में शॉर्ट सर्किट की वजह से बैंक के बिजली के मीटर में आग लग गयी और बिजली का मीटर जल कर खाक हो गयाे. मीटर के जलने के बाद उससे निकला धुआं बैंक परिसर में फैल गयाे. इस दौरान एक व्यक्ति बेहोश भी हो गया. मैनेजर निरंजन कुमार पांडे ने बताया कि अगलगी के कारण किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version