परसा में दो अपराधी हाजत से फरार

परसा (सारण). परसा थाने की हाजत से दो अपराधी बुधवार की सुबह फरार हो गये. दोनों ने हाजत की खिड़की की छड़ तोड़ कर बाहर निकल गये. उन्हें चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर कुंडल गांव निवासी महेश सहनी के पुत्र सुनील सहनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 8:35 PM
परसा (सारण).
परसा थाने की हाजत से दो अपराधी बुधवार की सुबह फरार हो गये. दोनों ने हाजत की खिड़की की छड़ तोड़ कर बाहर निकल गये. उन्हें चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर कुंडल गांव निवासी महेश सहनी के पुत्र सुनील सहनी तथा जगदेव सहनी के पुत्र सुनील कुमार सहनी को गिरफ्तार कर हाजत में रखा था. दोनों को हाजत से बाहर निकाल शौच कराने के बाद फिर हाजत में बंद कर दिया गया था. पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही थी. इसी बीच दोनों ने पुरानी खिड़की की छड़ तोड़ कर भाग गये. थानाध्यक्ष संजय कुमार के अनुसार परसौना गांव से दोनों को बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था. लेकिन, दिन में ही दोनों चोर कमजोर खिड़की व पुलिस की लापरवाही का फायदा उठा कर फरार हो गये. उनकी पुन: गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी मार रही है.

Next Article

Exit mobile version