आरटीपीएस काउंटर पर छात्रों ने किया हंगामा
कुचायकोट (गोपालगंज). प्रखंड कार्यालय पर स्थापित आरटीपीएस काउंटर पर छात्रवृत्ति के लिए जाति, आय तथा निवास प्रमाणपत्र नहीं बनने से नाराज छात्रों ने हंगामा किया. कार्यालय में घुसे छात्रों को उग्र देख आरटीपीएस कार्यालय के ऑपरेटरों को भागना पड़ा. स्थिति थोड़ी ही देर में विस्फोटक हो गयी. कुचायकोट के थानाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद तथा पुलिस कर्मियों […]
कुचायकोट (गोपालगंज).
प्रखंड कार्यालय पर स्थापित आरटीपीएस काउंटर पर छात्रवृत्ति के लिए जाति, आय तथा निवास प्रमाणपत्र नहीं बनने से नाराज छात्रों ने हंगामा किया. कार्यालय में घुसे छात्रों को उग्र देख आरटीपीएस कार्यालय के ऑपरेटरों को भागना पड़ा. स्थिति थोड़ी ही देर में विस्फोटक हो गयी. कुचायकोट के थानाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद तथा पुलिस कर्मियों को भी छात्रों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया गया. बता दें कि प्रखंड के उच्च विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए विद्यालयों द्वारा जाति, आय तथा निवास प्रमाणपत्र मांगा जा रहा है. जबकि पिछले वर्ष बिना प्रमाणपत्रों के ही छात्रवृत्ति का वितरण किया गया था. छात्रवृत्ति के लिए छात्र पिछले 15 दिनों से आवेदन देकर आरटीपीएस कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. फिर भी उनको प्रमाणपत्र नहीं उपलब्ध हो पा रहा है. इससे प्रमाणपत्र बनाने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर भीड़ बढ़ती जा रही है. छात्रों का आक्रोश बुधवार को तब फूटा, जब अंचल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह छात्रों को समझाते हुए कहा कि छात्रवृत्ति के लिए प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है. इसके बाद छात्र भड़क उठे तथा हंगामा शुरू कर दिया. घंटों प्रखंड कार्यालय में अफरातफरी मची रही. इस कारण सरकारी कार्यो में भी बाधा उत्पन्न हो गयी. पुलिस अधिकारियों ने काफी मशक्कत कर छात्रों को शांत कराया. एक छात्र ने डीइओ से जब संपर्क किया, तो उन्होंने यह मामला सीओ और हेडमास्टर का बता कर फोन काट दिया.