दिल्ली में ताकत दी, तो विशेष दर्जा लेकर रहेंगे : मुख्यमंत्री

बेगूसराय (नगर). मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि औसत आय बढ़ाने के लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जरूरी है. इसके लिए आपके प्रयास से हमारी मुहिम चल रही है. कुछ लोग इसमें अड़चन पैदा करना चाहते हैं, लेकिन इससे मेरा अभियान शिथिल नहीं होगा और दिल्ली की ताकत से बिहार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 9:09 PM

बेगूसराय (नगर).

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि औसत आय बढ़ाने के लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जरूरी है. इसके लिए आपके प्रयास से हमारी मुहिम चल रही है. कुछ लोग इसमें अड़चन पैदा करना चाहते हैं, लेकिन इससे मेरा अभियान शिथिल नहीं होगा और दिल्ली की ताकत से बिहार को विशेष दर्जा दिला कर रहेंगे. लेकिन, दिल्ली की यह ताकत उस समय होगी, जब आप राज्य की सभी 40 सीटें जदयू की झोली में डालेंगे. वह बेगूसराय के आइटीआइ मैदान में जदयू की प्रमंडलस्तरीय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे.

अपार भीड़ से गद्गद मुख्यमंत्री ने विरोधियों पर जम कर निशाना साधा. कहा, कुछ लोगों को बिहार का विकास दिखायी नहीं देता है. अगर ऐसे लोगों की आंखों में दृष्टिदोष हो गया हो, तो वे चश्मा लगा कर विकास को देखें. कल तक साथ थे, तो अच्छा लग रहा था. आज अलग हुए, तो उन्हें सब कुछ बुरा दिखने लगा है. कुछ लोग सांप्रदायिक व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरू रत है. बड़ी मेहनत से बदलाव आया है. किसी भी कीमत में इसमें चूक नहीं करनी है. कुछ लोग आज अफवाह मास्टर बने हुए हैं. आपकी बदौलत आनेवाले समय में हम इन अफवाह मास्टर को ठीक करेंगे. उन्होंने अपील की कि समाज में प्रेम व भाईचारा को बरकरार रखना है. अगर हम इसमें कामयाब रहे, तो विकास की गाड़ी पटरी पर दौड़ती रहेगी. भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग देश का नेतृत्व करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन अपने भाषण में राज्यों का मजाक उड़ाते हैं.

बेटा-बेटी सभी स्कूल भेजें

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बिहार में शिक्षा में जो सुधार हो रहा है, उसे जारी रखना है. ज्ञान की दुनिया है. अब लाठी में तेल पिलाने का समय चला गया. अब कलम में स्याही भरने का समय है. इसलिए बेटा हो या बेटी, सबों को स्कूल भेजना है, तभी हम विकसित बिहार के सपने को पूरा कर पायेंगे. इसके लिए हमने सभी पंचायतों में हाइस्कूल खोलने जा रहे हैं. राज्य के 11 करोड़ लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं. इनकी खुशहाली ही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है.

रैली की अध्यक्षता प्रदेश जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा आज बिहार के विकास की चर्चा दूसरी जगहों पर हो रही है. कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लगता है. फैसला आपको करना है कि देश चाय बनानेवालों के हाथ में दे या अपने कर्म के जरिये बिहार का गौरव जगानेवाले को.

रैली को शिक्षा मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री पीके शाही, मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बेगूसराय के सांसद डॉ मोनाजिर हसन, खगड़िया के सांसद दिनेशचंद्र यादव, राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर, विधान पार्षद विनोद चौधरी व रू दल राय, मटिहानी के विधायक विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, चेरियाबरियारपुर की विधायक मंजू वर्मा, खगड़िया की विधायक पूनम यादव, अलौली के विधायक रामचंद्र सदा, पूर्व मंत्री रामानंद सिंह, पन्नालाल पटेल, शंकर सिंह, रामलखन प्रसाद, बेगूसराय नगर निगम के महापौर संजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहरलाल भारद्वाज, प्रदेश महासचिव रतन सिंह, अमर कुमार सिंह, सुदर्शन सिंह, शंकर सिंह, उदयशंकर प्रजापति, नगर अध्यक्ष भूमिपाल राय, अस्मत खातून, घनश्याम कुमार, आलोक कुमार अग्रवाल, शकुंतला गुप्ता, संजय पासवान, चितरंजन सिंह, रामवरण सिंह, चंद्र कुमार सिंह, उमाकांत यादव, विनय कुमार, पंकज सिंह, प्रभारी मनोज कुमार, नित्यानंद सिंह, डॉ एसएस पी चौधरी, राजवंशी महतो, रवींद्र निराला, सत्येंद्र शर्मा पप्पू, अनिल पटेल, जितेंद्र कुमार जीबू आदि ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन बेगूसराय सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ धनकू ने किया.

Next Article

Exit mobile version