एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर हंगामा किया
बिहारशरीफ (नालंदा). 15 फरवरी से शुरू हो रही इंटरमीडिएट की परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज नालंदा महिला कॉलेज की छात्रओं ने बुधवार को कॉलेज परिसर में जम कर हंगामा किया. नाराज छात्रएं समाहरणालय जाकर डीएम पलका साहनी से मिलना चाह रही थीं. पर, डीएम के मुख्यालय में नहीं रहने के कारण नाराज […]
बिहारशरीफ (नालंदा).
15 फरवरी से शुरू हो रही इंटरमीडिएट की परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज नालंदा महिला कॉलेज की छात्रओं ने बुधवार को कॉलेज परिसर में जम कर हंगामा किया. नाराज छात्रएं समाहरणालय जाकर डीएम पलका साहनी से मिलना चाह रही थीं. पर, डीएम के मुख्यालय में नहीं रहने के कारण नाराज छात्रओं ने डीडीसी रचना पाटील को अपनी पीड़ा बतायी और उनसे मदद की गुहार लगायी. डीडीसी ने छात्रओं को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.
छात्रओं ने कॉलेजकर्मियों पर आरोप लगाया कि पैरवी और पहुंचवाली छात्रओं को एडमिट कार्ड चोरी-छिपे दिया जा रहा है, लेकिन जिन छात्रओं की न तो पैरवी और न ही पहुंच है, वैसी छात्रओं को हड़ताल का बहाना बना कर लौटा रहे हैं.छात्रओं ने बताया कि वे दूर-दूर से एडमिट लेने के लिए यहां आयी हुई हैं. मंगलवार को भी एडमिट कार्ड नहीं दिया गया था. छात्रओं ने कहा कि कॉलेजकर्मियों की वाजिब मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल का हम सभी समर्थन करते हैं, लेकिन कॉलेजकर्मियों को भी छात्रओं के भविष्य को ध्यान में रख कर एवं होनेवाली परेशानियों को देखते हुए सहयोग करना चाहिए. छात्रओं के हंगामे के बावजूद कॉलेजकर्मी छात्रओं को इस मामले में किसी प्रकार का सहयोग करने से इनकार कर दिया. इससे