प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर छात्रों ने जाम की सड़क
हाजीपुर.जमुनी लाल कॉलेज में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर छात्रों ने हंगामा किया. छात्रों ने नाका नंबर तीन के निकट हाजीपुर-वैशाली मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. छात्र जब कॉलेज में प्रवेश पत्र लेने पहुंचे तो कर्मचारियों ने हड़ताल को लेकर कॉलेज में तालाबंदी कर दी थी. छात्रों ने प्रवेश […]
हाजीपुर.जमुनी लाल कॉलेज में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर छात्रों ने हंगामा किया. छात्रों ने नाका नंबर तीन के निकट हाजीपुर-वैशाली मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. छात्र जब कॉलेज में प्रवेश पत्र लेने पहुंचे तो कर्मचारियों ने हड़ताल को लेकर कॉलेज में तालाबंदी कर दी थी. छात्रों ने प्रवेश पत्र वितरित करने का आग्रह किया, लेकिन कर्मचारियों ने कॉलेज गेट से ही उन्हें लौटने को कहा. इस पर छात्र उग्र हो गये और हो-हंगामा करने लगे. आक्रोशित छात्रों द्वारा तोड़फोड़ की गयी. कर्मचारियों ने छात्रों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन छात्र बिना प्रवेश पत्र के मानने को तैयार नहीं थे. छात्रों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रवेश पत्र वितरित करने की मांग करने लगे. सड़क जाम होते ही वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. सड़क जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे. पुलिस ने थाने पर प्रवेश पत्र वितरित करने के आश्वासन के बाद छात्रों ने जाम हटाया. इस दौरान अफरा-तफरी मची रही. घंटों मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हो सका.