साली के साथ दुष्कर्म का प्रयास, क्लर्क गिरफ्तार
पटना : महिला थाना पुलिस ने साली से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में भू-अर्जन शाखा, पटना के क्लर्क जयनारायण प्रसाद को पकड़ा है. इसके खिलाफ शनिवार को साली ने दुष्कर्म के प्रयास की प्राथमिकी महिला थाने में दर्ज करायी थी. इसके बाद महिला थाना की पुलिस ने छापेमारी कर क्लर्क को गिरफ्तार कर रविवार […]
पटना : महिला थाना पुलिस ने साली से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में भू-अर्जन शाखा, पटना के क्लर्क जयनारायण प्रसाद को पकड़ा है. इसके खिलाफ शनिवार को साली ने दुष्कर्म के प्रयास की प्राथमिकी महिला थाने में दर्ज करायी थी. इसके बाद महिला थाना की पुलिस ने छापेमारी कर क्लर्क को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. महिला थानाध्यक्ष नीलमणी ने क्लर्क को जेल भेजे जाने की पुष्टि की और बताया कि उसके खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था.
जयनारायण प्रसाद की साली दो दिन पहले ही उसके काजीपुर स्थित घर पर आयी थी. वह मूल रूप से खगड़िया की रहनेवाली है. इसी दौरान घर के अंदर यह घटना हुई और फिर साली ने तुरंत ही महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी. वह मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी के लिए दो दिन पहले ही खगड़िया से पटना आयी थी. वह हाल के मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गयी थी. प्राथमिकी दर्ज कराने के पूर्व भी उसकी बड़ी बहन ने काफी समझाया था. लेकिन, वह प्राथमिकी दर्ज कराने पर अडिग रही.