पांच सौ के लिए देवरानी ने जेठानी को पीटा

मनेर : माधोपुर पंचायत के टाटा कॉलोनी में पांच सौ रुपये गायब होने के बारे में देवरानी से पूछना जेठानी को महंगा पड़ा. इससे गुस्सायी देवरानी ने जेठानी की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. देवरानी द्वारा की गयी पिटाई से जेठानी के पूरे शरीर के हिस्से में गहरे निशान हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 7:03 AM

मनेर : माधोपुर पंचायत के टाटा कॉलोनी में पांच सौ रुपये गायब होने के बारे में देवरानी से पूछना जेठानी को महंगा पड़ा. इससे गुस्सायी देवरानी ने जेठानी की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. देवरानी द्वारा की गयी पिटाई से जेठानी के पूरे शरीर के हिस्से में गहरे निशान हो गये. इसके बाद पीड़ित महिला अपनी फरियाद लेकर मनेर थाने पहुंची, लेकिन उसकी फरियाद किसी पुलिसवाले ने नहीं सुनी और फटकार कर भागा दिया.

टाटा कॉलोनी निवासी जितेंद्र राय की 40 वर्षीया पत्नी प्रभा देवी ने बताया कि उसके पति कुछ साल पहले पैर में दिक्कत आने के कारण विकलांग हो गये हैं. वह इधर-उधर काम कर परिवार का भरण-पोषण करती है.

जरूरी कार्य के लिए उसने अपने घर में पांच सौ गुरुवार को रखे थे, जा गायब हो गया़ इसके बाद उसने अपने देवर निर्मल राय की पत्नी (देवरानी) से रुपये के बारे में पूछा. इसके बाद देवरानी ने अपने पति के साथ मिल कर लाठी- डंडे से उसकी पिटाई कर दी. साथ उसके बच्चों को भी पीटा. वह अपनी फरियाद को लेकर थाने पहुंची और पिटाई से पूरे शरीर में रहे निशान को पुलिस को दिखाया, लेकिन थाने में बैठे पुलिसकर्मियों ने उसकी फरियाद को नहीं सुना और भागा दिया. पूछे जाने पर पुलिस ने इस तरह का कोई मामला नहीं आने का बात कही है.

Next Article

Exit mobile version