जवान ने कपड़ा फेरीवाले को पीटा, छीने रुपये
फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ थाने के गोविंदपुर गांव में गुरुवार के दिन क्विक मोबइल के जवान ने कपड़ा फेरी करनेवाले को पीटा और उसके पास से दस हजार रुपये छीन लिये. इस संबंध में खगौल निवासी कपड़ा फेरी करनेवाले राजू राम ने बताया की बेटे जीवन के साथ कपड़ा बेचने के लिए गोविंदपुर गांव गये थे. इसी […]
फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ थाने के गोविंदपुर गांव में गुरुवार के दिन क्विक मोबइल के जवान ने कपड़ा फेरी करनेवाले को पीटा और उसके पास से दस हजार रुपये छीन लिये.
इस संबंध में खगौल निवासी कपड़ा फेरी करनेवाले राजू राम ने बताया की बेटे जीवन के साथ कपड़ा बेचने के लिए गोविंदपुर गांव गये थे. इसी दौरान कपड़ा फेरी करनेवाले राजू राम ने आरोप लगाया कि फुलवारीशरीफ थाने के क्विक मोबाइल के जवान ने चोर समझ कर पीटा. इतना ही दस हजार रुपये भी छीन लिये. कपड़ा फेरीवाले ने बताया कि कपड़ा की खरीदारी रसीद भी दिखा रहे थे, मगर क्विक मोबाइल नहीं मान रहे थे. मेरे साथ मारपीट भी की और दस हजार रुपये भी छीन लिये . थानेदार अब्दुल गफ्फार ने बताया कि कपड़ेवाले की ओर से कोई आवेदन नहीं आया है . आवेदन आयेगा ,तो क्विक मोबाइल पर कार्रवाई होगी.