पटना में महिला डॉक्टर से लूटे आइफोन और पर्स

पटना. पत्रकार नगर थाने के हनुमान नगर न्यू एरा स्कूल के सामने रविवार को सरेशाम बीच सड़क पर अपराधियों ने महिला डॉक्टर माधवी के सिर पर भारी हथियार से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया, फिर अपराधियों ने उनके आइफोन, घड़ी, कुछ नकद व अन्य सामान लेकर फरार हाे गये. जहां पर घटना हुई है, वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 7:01 AM

पटना. पत्रकार नगर थाने के हनुमान नगर न्यू एरा स्कूल के सामने रविवार को सरेशाम बीच सड़क पर अपराधियों ने महिला डॉक्टर माधवी के सिर पर भारी हथियार से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया, फिर अपराधियों ने उनके आइफोन, घड़ी, कुछ नकद व अन्य सामान लेकर फरार हाे गये. जहां पर घटना हुई है, वहां से महिला डॉक्टर का आवास के सेक्टर 22 नंबर बगल में ही है. वे खून से लथपथ स्थिति में पैदल ही किसी तरह अपने आवास पर पहुंची और मामले की जानकारी दी. डॉक्टर माधवी हनुमान नगर के के सेक्टर में 26 नंबर में स्थित ऑर्किड हॉस्पिटल के संचालक व एमडी सर्जन डाॅ कमलाकांत की पत्नी है. सूचना मिलते ही पुलिस उनके आवास पर पहुंची और घटना के संबंध में महिला डॉक्टर से जानकारी ली और छानबीन की.

घर से निकली थी दवाई लेने : डॉक्टर माधवी दवाई लेने के लिए निकली थी. वे जैसे ही घर से कुछ दूरी पर स्थित न्यू एरा स्कूल के पास पहुंची, वैसे ही उनके सिर पर पीछे से किसी ने भारी हथियार से प्रहार किया. उनका सिर फट गया और हालत बेहोशी सी हो गयी.

Next Article

Exit mobile version