गांजा पीने के विवाद में युवक की हत्या, और फिर…
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून के चौराहा स्थित होदा साहिब के फाटक के पास रविवार की देर शाम गांजा पीने को लेकर हुए नोक-झोंक व विवाद के बाद आक्रोशित एक गुट ने 22 वर्षीय शहनवाज नामक युवक को तेज नुकीले हथियार से सीने पर प्रहार कर जख्मी कर दिया. जख्मी युवक की […]
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून के चौराहा स्थित होदा साहिब के फाटक के पास रविवार की देर शाम गांजा पीने को लेकर हुए नोक-झोंक व विवाद के बाद आक्रोशित एक गुट ने 22 वर्षीय शहनवाज नामक युवक को तेज नुकीले हथियार से सीने पर प्रहार कर जख्मी कर दिया.
जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. हालांकि चर्चा है कि गोली मारी गयी है, जिससे सीने पर जख्म हुआ है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. घटना स्थल पर डीएसपी हरि मोहन शुक्ला व थानाध्यक्ष एसए हाशमी पहुंचे और छानबीन की.
मुंबई से दो दिन पहले आया था : चौक थाना क्षेत्र के चिक टोली मोहल्ला निवासी ठेलाचालक मो कमाल का 22 वर्षीय पुत्र शहनवाज मुंबई में साड़ी पर जड़ी-कढ़ाई का काम करता था. स्थानीय लोगों की मानें, तो दो दिन पहले ही बीते शुक्रवार को वो मुंबई से पटना आया था, जहां शाम को दोस्तों के साथ घूम कर आने की बात कह घर से निकला था. तभी नून के चौराहा के पास होदा साहिब के फाटक के समीप गांजा पीने के दरम्यान विवाद हो गया, जिसमें उस पर तेज हथियार से प्रहार किया गया.
जख्मी शहनवाज को मोहल्ले व परिवार के लोग गुरु गोविंद सिंह अस्पताल ले गये, जहां से एनएमसीएच रेफर किया गया. हालांकि, एनएमसीएच में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक शहनवाज की मां का नाम शहनाज खातून है. उसे दो भाई चार बहन है. फिलहाल घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मची है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अभी जांच चल रही है. हत्या की वजह तो स्पष्ट नहीं हो पायी है, पर यह बात सामने आयी है कि गांजा पीने के विवाद में यह घटना घटी है.