एसबीआइ से दो लाख उड़ाये
कुरसेला : भारतीय स्टेट बैंक के कुरसेला शाखा से गुरुवार को सुतारा पेट्रोलपंप कर्मी का दो लाख रुपये से भरा बैग अज्ञात अपराधियों ने उड़ा लिया. उक्त घटना की खबर से बैंक में खलबली मच गयी. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में बैग को दो लोगों को उठाते हुए देखा गया, जिसकी जांच की जा […]
कुरसेला : भारतीय स्टेट बैंक के कुरसेला शाखा से गुरुवार को सुतारा पेट्रोलपंप कर्मी का दो लाख रुपये से भरा बैग अज्ञात अपराधियों ने उड़ा लिया. उक्त घटना की खबर से बैंक में खलबली मच गयी. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में बैग को दो लोगों को उठाते हुए देखा गया, जिसकी जांच की जा रही है.
देवीपुर सुतारा पेट्रोल पंप के रंजन सिंह व ओंकार कृष्ण करीब साढ़े सात लाख की राशि को लेकर स्थानीय एसबीआइ के बैंक शाखा में जमा करने आये थे. कैश काउंटर पर पंप कर्मी पांच लाख 44 हजार की राशि जमा कर रहे थे.
इसी बीच कैश काउंटर में कर्मी से पेन कार्ड नंबर मांगा गया. इसे देने के लिए एक कर्मी दो लाख के भरे बैग को चार नंबर के खाली काउंटर पर छोड़ बैंक के अंदर दूसरे काउंटर पर चले गये. दूसरा पंप कर्मी पांच नंबर के कैश काउंटर पर राशि गिनती करा रहा था. अज्ञात अपराधी ने इसका फायदा उठाया व एक अपराधी ने खाली काउंटर पर रखे राशि से भरे बैग को हटाया व दूसरा अपराधी उसे उठा कर चलता बना. सीसीटीवी में राशि गायब करने वाला एक अपराधी युवा व दूसरा मोटा (45 वर्षीय)दिख रहा है. सुतारा पेट्रोल पंप कर्मी ओंकार नाथ ने संचालक प्रभात कुमार की उपस्थिति में कुरसेला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बैंक के सीसीटीवी में राशि गायब करने की घटना दिन के दस बज कर 47 मिनट पर दर्ज है.