दानापुर कोर्ट में पेश हुए लालू
दानापुर : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में गुरुवार को व्यवहार न्यायालय की प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अनुपम कुमारी के कोर्ट में उपस्थित होकर पक्ष रखा. लोकसभा चुनाव के दौरान 1 मई, 2009 को वह नौबतपुर में रोड शो कर लौट रहे थे. इस दौरान पिपलवा बाजार […]
दानापुर : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में गुरुवार को व्यवहार न्यायालय की प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अनुपम कुमारी के कोर्ट में उपस्थित होकर पक्ष रखा. लोकसभा चुनाव के दौरान 1 मई, 2009 को वह नौबतपुर में रोड शो कर लौट रहे थे. इस दौरान पिपलवा बाजार में सड़क जाम हो गयी थी़.
उस समय चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त हो गयी थी. इसको लेकर नौबतपुर के तत्कालीन बीडीओ विनोद शंकर ने राजद प्रत्याशी लालू प्रसाद समेत अज्ञात लोगों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला (कांड संख्या 114/2009, धारा 188 व 171 एफ) नौबतपुर थाने में दर्ज कराया गया था़ श्री प्रसाद के अधिवक्ता शिव कुमार यादव ने बताया कि प्रसाद ने न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मैंने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया था़.