शादी टूटी, शर्म से युवती ने की खुदकुशी, प्राथमिकी

दानापुर : ब्वाॅय फ्रेंड अभिषेक ने युवती के होनेवाले पति के मोबाइल फोन पर फोटो व मैसेज भेजा दिया. जिससे युवती की शादी टूट गयी. शर्म से युवती ने रविवार की रात आत्महत्या कर ली. युवती ने कमरे में पंखे के हुक से गले में दुपट्टा का फंदा बना कर खुदकुशी कर ली. घटना दानापुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 7:08 AM
दानापुर : ब्वाॅय फ्रेंड अभिषेक ने युवती के होनेवाले पति के मोबाइल फोन पर फोटो व मैसेज भेजा दिया. जिससे युवती की शादी टूट गयी. शर्म से युवती ने रविवार की रात आत्महत्या कर ली. युवती ने कमरे में पंखे के हुक से गले में दुपट्टा का फंदा बना कर खुदकुशी कर ली. घटना दानापुर थाने के अकलूचक में रविवार को घटी.
मृतका के पिता और परिजनों ने युवती को तत्काल पीएमसीएच में भरती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम पीएमसीएच में ही कराया गया. वहीं, मृतका के पिता ने स्थानीय थाने में फेसबुक ब्वॉय फ्रेंड अभिषेक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अकलूचक स्थित एक मकान में किराये पर युवती अपने परिवार के साथ रहती थी.
मृतका के पिता और परिजनों ने बताया कि मेरी 21 वर्षीया पुत्री की शादी आरा के संदेश में तय हुई थी और 20 नवंबर को तिलक था.दोनों की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी : मृतका के पिता ने बताया कि उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से अभिषेक से हुई थी. दोनों घंटों मोबाइल पर बात करते थे. मेरी बेटी ने अपनी शादी तय होने की बात अभिषेक को बतायी थी. इसका अभिषेक ने विरोध करना शुरू कर दिया था और सबक सिखाने के लिए अभिषेक ने उसको धमकी भी दी थी. इससे वह परेशान रहने लगी थी. अभिषेक ने उसकी कुछ अंतरंग फोटो व मैसेज होनेवाले पति और उसके ससुराल वालों को भेज दी. इसके बाद रिश्ता टूट गया और मेरी बेटी ने शर्म व गम के कारण रविवार की रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर अभिषेक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभिषेक का पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version