पटना: पाटलिपुत्र थाने के पटेल नगर रोड नंबर चार के समीप पान वाटिका के दुकानदार जितेंद्र कुमार द्वारा उधार का पान देने से मना करने पर अपराधियों ने बम से हमला कर दिया. इस कारण क्षेत्र में दहशत फैल गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रभात, राजगीर, अंकित अमन व विकास को हिरासत में लेकर थाने लायी. अपराधी संजय कुमार ने जितेंद्र से खाने के लिए पान मांगा.
जितेंद्र ने उधार में पान देने से मना किया. इसके विपरीत संजय ने जितेंद्र से पैसे की मांग की. जितेंद्र ने पैसे देने से मना करते हुए संजय को दुकान से जाने को कहा.
एक घंटे बाद संजय कुमार अपने डेढ़ दर्जन साथियों के साथ आ कर जितेंद्र के साथ अभद्रता की. जितेंद्र व उसके दूसरे दुकानदार साथी पंकज ने विरोध किया. जिसके बाद संजय ने दोनों दुकानों पर बम फेंके, जो उनके दुकान से बाहर गिरा. संजय व पंकज जान बचाने के लिए वहां से भागे. हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग भी की.