छात्राओं को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन

पटना: साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति देने के बाद राज्य सरकार ने महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक और कदम बढ़ाया है. सरकारी स्कूलों की छठी से 12वीं तक की सभी छात्राओं को अब नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन दिये जायेंगे. साथ ही नये एकेडमिक सत्र से नौवीं और 10 वीं की छात्राओं को भी कराटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2014 8:31 AM

पटना: साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति देने के बाद राज्य सरकार ने महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक और कदम बढ़ाया है. सरकारी स्कूलों की छठी से 12वीं तक की सभी छात्राओं को अब नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन दिये जायेंगे. साथ ही नये एकेडमिक सत्र से नौवीं और 10 वीं की छात्राओं को भी कराटे की ट्रेनिंग दी जायेगी. कराटे सीखने के बाद ये छात्रएं अगले साल जिलों में और फिर पटना के गांधी मैदान में इसका प्रदर्शन करेंगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को गांधी मैदान में तरंग कार्यक्रम के समापन समारोह में इसकी घोषणा की. इस मौके पर आठवीं तक की 10 हजार छात्राओं ने एक साथ कराटे का प्रदर्शन किया.

मुख्यमंत्री ने कहा, लड़कियों की शिक्षा के साथ ही अच्छा स्वास्थ्य भी सरकार का दायित्व है, इसलिए मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों की छात्राओं को हर महीने में चार-चार सेनेटरी नैपकिन दिये जायेंगे. इस पर 30-32 करोड़ रुपये खर्च होंगे.ये नैपकिन सेल्फ हेल्प ग्रुप तैयार करेंगे. नैपकिन को फेंकने के लिए स्कूलों में अलग से डस्टबीन लगाये जायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कराटे तरंग कार्यक्रम को हाइस्कूल तक ले जाया जायेगा. अगले साल से तरंग अंडर 14 की जगह अंडर 17 हो. कराटे का प्रशिक्षण प्राथमिक और मध्य स्कूलों की तरह अब हाइस्कूल की बच्चियों को भी दिया जायेगा. कराटे का प्रदर्शन देख मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि इस तरह का कार्यक्रम जिला और फिर प्रखंड स्तर पर भी कराएं.

मनचलों की खैर नहीं : मुख्यमंत्री ने कहा कि मनचले भी देख लें कि अब लड़कियां निर्बल नहीं हैं. लड़कियों ने जिस प्रकार सिर से ईंट तोड़ी, हाथ और पांव से टाइल्स को तोड़ा, वह अद्भुत है. अगर मनचले या छेड़खानी करनेवालों को इन लड़कियों का एकाध घूंसा लग जाये, तो समझिए क्या होगा? घूंसा थोबड़ा (मुंह) पर पड़ेगा, तो फूल (सूजन) जायेगा. लोग पूछेंगे कि कैसे फूल गया, तो कितने मनचले झूठ बोलेंगे कि पेड़ से गिर गये थे?

स्कूलों में खेल-कूद होगा अनिवार्य
शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि स्कूलों में खेल-कूद को अनिवार्य करने के लिए विभाग प्रयास कर रहा है. जल्द ही इस पर निर्णय भी लिये जायेंगे. शिक्षा मंत्री अगले साल तरंग को और विस्तार के साथ करने का भी एलान किया.

समापन समारोह में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, उद्योग मंत्री रेणु कुशवाहा, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक, मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा, विकास आयुक्त आलोक कुमार सिन्हा, सीएम के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, सीएम के सचिव अतिश चंद्रा, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा, वन व पर्यावरण विभाग के सचिव, सामान्य प्रशासन के सचिव, बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक राहुल कुमार सिंह, शिक्षा विभाग के विशेष सचिव एचआर श्रीनिवास, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरबी चौधरी, प्राथमिक शिक्षा निदेशक सरवणन एम, मिड डे मील निदेशालय के निदेशक आर लक्ष्मणन, प्राथमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक आरएस सिंह, बीइपी के मुखदेव सिंह मौजूद थे.

मुख्यमंत्री का एलान

मिडिल, हाइ और प्लस टू स्कूलों की छात्राओं को हर महीने चार-चार नैपकिन

नौवीं-10वीं की छात्राओं को भी मिलेगी कराटे की ट्रेनिंग

अंडर 14 की जगह अगले साल से अंडर 17 का होगा तरंग

जिला व प्रखंड स्तर पर भी होगा कराटे का प्रदर्शन

39 लाख को लाभ

स्कूल क्लास छात्राओं की सख्या

मिडिल 6-8 करीब 25 लाख

हाइ 9-10 करीब साढ़े 13 लाख

प्लस टू 11-12 करीब 50 हजार

Next Article

Exit mobile version