20 लाख के लिए मुंह बोले साले ने इंजीनियर पर कराया हमला

साजिश. कर्ज चुकाने के लिए मांगी थी रंगदारी, छह गिरफ्तार अपराधी गुड्डू और हैप्पी ने इंजीनियर को पहले धमकाया, फिर गुंडों से कराया हमला इंजीनियर की पत्नी अपराधी को बांधती थी राखी, गयी थी छुड़ाने पटना : आरडब्लूडी के इंजीनियर कपिलदेव प्रसाद पर 20 लाख की रंगदारी के लिए हमला करानेवाला कोई और नहीं बल्कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 5:40 AM

साजिश. कर्ज चुकाने के लिए मांगी थी रंगदारी, छह गिरफ्तार

अपराधी गुड्डू और हैप्पी ने इंजीनियर को पहले धमकाया, फिर गुंडों से कराया हमला
इंजीनियर की पत्नी अपराधी को बांधती थी राखी, गयी थी छुड़ाने
पटना : आरडब्लूडी के इंजीनियर कपिलदेव प्रसाद पर 20 लाख की रंगदारी के लिए हमला करानेवाला कोई और नहीं बल्कि उनका मुंह बोला साला ही था. इंजीनियर के पड़ोस में रहनेवाले दिलीप राय उर्फ बबुआजी इंजीनियर के घर आता जाता था. वह परिवार में पूरी तरह घुला-मिला था. इंजीनियर की पत्नी को दीदी बोलता था. यही वजह रही कि जब पुलिस ने बबुआ को ट्रेस किया और थाने ले गयी, तो इंजीनियर दंपती को विश्वास नहीं हुआ. इंजीनियर की पत्नी दानापुर थाने पहुंच गयीं, उन्होंने बबुआ को भाई बताते हुए थाने से छुड़ाने का प्रयास भी किया. उन्होंने थाने में बोला कि वे बबुआ को राखी बांधती हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि उसने ऐसा नहीं किया. लेकिन पुलिस को सीडीआर के माध्यम से ऐसे सबूत हाथ लगे थे कि पुलिस ने अनुसंधान को आगे बढ़ाया, तो सारी गुत्थी खुल गयी. पूरे मामले की साजिश रचनेवाले छह अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. एसएसपी मनु महाराज ने पूरे मामले का खुलासा किया है.
इंजीनियर की गाड़ी निकली, तो मंदीप और बबुआ ने अपराधियों को बताया था: 17 नवंबर को जब इंजीनियर अपने गाड़ी से ट्रेन पकड़ने के लिए निकले, तो इसकी मुखबिरी बबुआ और मंदीप ने कर दी थी. गुड्डू को जैसे ही पता चला, उसने तुरंत अपने गुर्गों को लगा दिया. इसके बाद गोला रोड में इंजीनियर पर हमला किया गया, जिसमें उनके गाड़ी चालक को गोली लग गयी. पुलिस ने मोबाइल सीडीआर के जरिये इस पूरे मामले का खुलासा किया. गुड्डू और हैप्पी की तलाश जारी है.
चित्रकुट नगर, दानापुर के रहनेवाले इंजीनियर कपिलदेव के पड़ोस में बबुआ रहता है. हमेशा घर आने-जाने के कारण वह छोटा-मोटा काम भी करता था. इंजीनियर परिवार से करीबी रिश्ता होने की बात दानापुर के सारे लोग जानते थे. लेकिन इस रिश्ते के पीछे बबुआ क्या करने वाला था, इसकी भनक किसी को नहीं थी. दरअसल, बबुआ ने कुछ लोगों से पांच लाख रुपये उधार लिये थे. कुछ काम धंधा सोचा था, लेकिन सफलता नहीं मिली और पैसे खर्च हो गये. जब पैसा लौटाने के लिए दबाव बढ़ा, तो उसने अपने बैंककर्मी दोस्त अभिषेक से चर्चा की. उसने ही यह रास्ता दिखाया. अभिषेक ने बबुआ को शातिर अपराधी गुड्डू और हैप्पी से मिलवाया. सभी ने मिलकर रंगदारी की प्लानिंग की थी.

Next Article

Exit mobile version