रेलवे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अनदेखी से हुई हार्ट पेसेंट की मौत

पटना : खगौल स्थित लोको कॉलोनी में रहनेवाले सेवानिवृत रेलकर्मी मुन्नी कुमार हृदय रोग के मरीज थे. 10 दिन पहले तबीयत खराब हुई. इसके बाद उन्हें करबिगहिया स्थित रेलवे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में डॉ पीके झा के यूनिट में भरती कराया गया. मरीज में सुधार नहीं होते देख कुमार के परिजनों ने सीएमडी से अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 5:42 AM
पटना : खगौल स्थित लोको कॉलोनी में रहनेवाले सेवानिवृत रेलकर्मी मुन्नी कुमार हृदय रोग के मरीज थे. 10 दिन पहले तबीयत खराब हुई. इसके बाद उन्हें करबिगहिया स्थित रेलवे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में डॉ पीके झा के यूनिट में भरती कराया गया. मरीज में सुधार नहीं होते देख कुमार के परिजनों ने सीएमडी से अन्य हॉस्पिटल में रेफर करने की गुहार लगायी, तो सोमवार को सीएमडी ने अनुमति दे दी. हालांकि, स्वीकृति के बाद मरीज को रेफर नहीं किया गया और सोमवार की रात में ही अचानक मरीज की हालत बिगड़ गयी.आइसयू में डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे और कुमार की मौत हो गयी.
रात में मरीज को देखने वाला कोई नहीं था: मरीज के परिजन विनाेद ने बताया कि रात्रि में आपात सेवा और आइसीयू में डॉक्टरों की तैनाती की जाती है, लेकिन डॉक्टर अपने कार्यस्थल पर नहीं रहते हैं. सोमवार की रात भी डॉक्टर अपने कक्ष से गायब थे. बहुत खोजने के बाद डॉक्टर मिले. हालांकि, डॉक्टर ने मरीज का सही इलाज नहीं किया. इससे मरीज की मौत हो गयी.
शत प्रतिशत नहीं चलता है वार्ड: रेलवे ने अपने कर्मियों के इलाज को लेकर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाया है, जहां इलाज को लेकर हर सुविधा मुहैया करायी गयी है. हालांकि, हॉस्पिटल में शत प्रतिशत डॉक्टर अोपीडी में नहीं बैठते हैं. ओपीडी के डॉक्टर आते भी है, तो सुबह आठ बजे के बदले 10 बजे पहुंचते हैं.

Next Article

Exit mobile version