पासपोर्ट बनवाने व रिन्युअल का लेता था ठेका, गिरफ्तार
शास्त्रीनगर थाने में दर्ज हुई थी प्राथमिकी पुलिस ने फर्जी दस्तावेज भी किये बरामद पटना : शास्त्रीनगर पुलिस ने पासपोर्ट बनवाने का ठेका लेने वाले एक दलाल को पकड़ा है. इसे आशियाना नगर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र कार्यालय के समीप से पकड़ा गया है. पकड़ा गया दलाल पिंटू कुमार शास्त्रीनगर इलाके में रहता है, हालांकि […]
शास्त्रीनगर थाने में दर्ज हुई थी प्राथमिकी
पुलिस ने फर्जी दस्तावेज भी किये बरामद
पटना : शास्त्रीनगर पुलिस ने पासपोर्ट बनवाने का ठेका लेने वाले एक दलाल को पकड़ा है. इसे आशियाना नगर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र कार्यालय के समीप से पकड़ा गया है. पकड़ा गया दलाल पिंटू कुमार शास्त्रीनगर इलाके में रहता है, हालांकि यह जहानाबाद के दौलतलपुर गांव का रहने वाला है.
इस मामले में पुलिस ने एक और को पकड़ा था. लेकिन, उसकी संलिप्तता सामने नहीं आने पर उसे छोड़ दिया गया. इसके पास से काफी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद किये गये हैं. जिस कारण पुलिस फिलहाल यह शंका कर रही है कि यह फर्जी पासपोर्ट भी बना कर लोगों से पैसे ऐंठता था. सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने पिंटू के पकड़े जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इसके पास से काफी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद किये गये हैं.
गोपालंगंज निवासी गोधन शर्मा पटना में अपना पासपोर्ट रिन्युअल कराने के लिए आये थे. उन्हें पासपोर्ट सेवा केंद्र के बाहर पिंटू मिल गया और उसने कहा कि यह काम वह मिनटों में करा देगा और उसने कुछ पैसे भी ले लिये. इसके बाद उसने पासपोर्ट को रिन्युअल करने के लिए उसमें दी गयी तिथि में खुद ही हेरफेर करने लगा. जिसकी जानकारी गोधन शर्मा को हो गयी. उन्होंने इसकी शिकायत पासपोर्ट सेवा केंद्र के अधिकारियों से की.
इस पर वहां के असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर इंचार्ज संजीव कुमार ने तुरंत ही इसकी शिकायत शास्त्रीनगर पुलिस से की. इसके बाद आशियाना स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र कार्यालय के इर्द-गिर्द सादे वेश में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी. इसके बाद पिंटू को पकड़ा गया और उसकी निशानदेही पर एक अन्य को पकड़ा गया. पुलिस ने राजाबाजार की एक दुकान में भी छापेमारी की. लेकिन, वहां कुछ नहीं मिला.