अधिवक्ता पर बाप-बेटी ने किया जानलेवा हमला
आज न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे वकील दामाद की पैरवी करने से हो गये थे नाराज सिविल कोर्ट पटना के अधिवक्ताओं ने की आपात बैठक पटना : सिविल कोर्ट पटना में गुरुवार की दोपहर में अधिवक्ता कृष्णा किशोर पर जानलेवा हमला किया गया. एक केस के मामले में विरोधी पक्ष रहे बाप-बेटी वीरेंद्र झा व […]
आज न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे वकील
दामाद की पैरवी करने से हो गये थे नाराज
सिविल कोर्ट पटना के अधिवक्ताओं ने की आपात बैठक
पटना : सिविल कोर्ट पटना में गुरुवार की दोपहर में अधिवक्ता कृष्णा किशोर पर जानलेवा हमला किया गया. एक केस के मामले में विरोधी पक्ष रहे बाप-बेटी वीरेंद्र झा व पूजा मिश्रा ने इस घटना को अंजाम दिया. इन्होंने पहले कोर्ट परिसर में अधिवक्ता से नोक-झोंक की, फिर अधिवक्ता के चैंबर में घुस कर उनके साथ मारपीट की.
इसमें अधिवक्ता का चश्मा टूट गया. इधर, इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला अधिवक्ता संघ की ओर से पीरबहोर थाने में लिखित शिकायत की गयी है. इसमें वीरेंद्र झा व उनकी बेटी पूजा मिश्रा को आरोपित बनाया गया है.
मामले को लेकर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता शुक्रवार को न्यायिक प्रक्रिया से अपने को अलग रखेंगे. दरअसल, अधिवक्ता कृष्ण किशोर पूजा मिश्रा के पति की तरफ से दहेज प्रताड़ना के एक मामले में बहस कर रहे थे. बाहर निकलते ही पूजा मिश्रा उग्र हो गयी. अधिवक्ता जब अपने चेंबर में आये, तो वह अपने पिता के साथ उनके साथ मारपीट करने लगी. अन्य अधिवक्ताओं ने बीच बचाव किया. इस बीच दोनों फरार हो गये. घटना के बाद तत्काल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आपात बैठक हुई.
इसमें मांग की गयी कि आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि आरोपित की किसी भी मामले की कोर्ट में पैरवी नहीं की जायेगी. बैठक में जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव अरविंद कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिन्हा, आशुतोष कुमार, एमए खान समेत सैकड़ों अधिवक्ता शामिल थे. बैठक के बाद प्रशासन के खिलाफ कोर्ट गेट पर अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की व प्रदर्शन किया.