गोपालगंज.
अब किसानों को सिंचाई में परेशानी नहीं होगी. उन्हें डीजल और इंधन की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि सौर उर्जा से संचालित होनेवाले पंप से किसान अपने खेतों की सिंचाई आसानी से करेंगे. शुक्रवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर में कृषि विभाग के उपनिदेशक व जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजित सिंह की अध्यक्षता में कार्यशाला हुई, जिसमें सौर पंप सेट की जानकारी विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ-साथ प्रगतिशील किसानों को दी गयी. कार्यशाला में मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा अंतर्गत सोलर पंप की जानकारी दी गयी.पदाधिकारियों ने बताया कि जिले को सौर पंप के लिए 90 लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसके विरुद्ध अब तब 150 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. सौर पंप का निर्धारित मूल्य दो लाख 80 हजार रुपये है, जिस पर 90 प्रतिशत का अनुदान विभाग द्वारा दिया जा रहा है. कार्यशाला में कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा चंद्रमोहन प्रसाद सिंह, सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी और कृषि समन्वयक मौजूद थे.