डकैती की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार
सिलाव (नालंदा). सिलाव थाना क्षेत्र के सिलाव-नेपुरा के बीच पावरग्रिड के पास डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों में से दो को पुलिस ने लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, तीन अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. पकड़े गये दोनों अपराधी कई मामलों में आरोपित हैं. अपराधियों के […]
सिलाव (नालंदा). सिलाव थाना क्षेत्र के सिलाव-नेपुरा के बीच पावरग्रिड के पास डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों में से दो को पुलिस ने लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, तीन अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. पकड़े गये दोनों अपराधी कई मामलों में आरोपित हैं. अपराधियों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किये गये हैं. सिलाव के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गुरुवार की रात सिलाव-नेपुरा के बीच पावरग्रिड के पास सिलाव के किसी व्यापारी के यहां डकैती की योजना बना रहे हें. पुलिस ने वहां छापेमारी की. इस दौरान दो अपराधी पकड़े गये, लेकिन तीन भागने में सफल रहे. पकड़े गये दोनों अपराधी रहुई थाने के महम्मदपुर गांव के गौतम कुमार और इंद्रभूषण प्रसाद हैं. वहीं, गिरोह का लीडर महम्मदपुर का लक्ष्मण कुमार भाग गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, थ्री फिफ्टीन की तीन गोलियां एवं दो मोबाइल बरामद किये गये.